किस किसको प्यार करूं 2 में कपिल शर्मा को डायरेक्ट करने वाली जयपुर में पढ़ी रिदम की किस्मत चमकी

किस किसको प्यार करूं 2 में कपिल शर्मा को डायरेक्ट करने वाली जयपुर में पढ़ी रिदम की किस्मत चमकी

प्रेषित समय :19:55:46 PM / Fri, Dec 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर
* प्रदीप द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
किस किसको प्यार करूं 2 में सॉन्ग- हर सफर में.... में कपिल शर्मा को डायरेक्ट करनेवाली, जयपुर में  स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई करनेवाली रिदम सनाढ्य की मेहनत रंग लाई है और किस्मत चमकी है, बॉलीवुड के निर्माता, निर्देशकों ने उनके काम की प्रशंसा की है.
रिदम सनाढ्य के करियर की शुरुआत जयपुर में बतौर एंकर, एक्ट्रेस हुई, बॉलीवुड में काम करते हुए फिल्म इंडस्ट्री को बहुत करीब से देखा, उनकाे जयपुर में दूरदर्शन के पॉपुलर शो मिशन मनोरंजन से न केवल पहचान मिली, वरन खासी लोकप्रियता भी हासिल हुई.
रिदम ने मुंबई आकर बॉलीवुड में कामयाबी का परचम लहराते हुए- आशुतोष राणा, अनु मलिक, जुबिन नौटियाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, कृष्णा बेरुआ, लखबीर सिंह लक्खा, पलक मुच्छल आदि सहित कई फेमस सिंगर्स, आर्टिस्ट्स के सॉन्ग डायरेक्ट किए.
फेमस सिंगर सोनू निगम के फिल्म- किस किसको प्यार करूँ 2 के सबसे रोमांटिक सॉन्ग- हर सफ़र में हमसफ़र.... में कपिल शर्मा और हीरा वरीना की जोड़ी ने प्रेम की जानदार अभिव्यक्ति दी है.
गीतकार विमल कश्यप के लिखे गीत को संगीतकार परीक्षित और निशाध के संगीत ने प्रेम की भावनाओं को  शानदार तरीके से प्रस्तुत किया है, जिस पर रिदम के निर्देशन ने सोने में सुगंध का एहसास कराया है!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-