अनिल मिश्र/रांची
झारखंड प्रदेश में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरी इलाकों में जंगली हाथियों के आतंक से दहशत है. पिछले एक सप्ताह के भीतर हाथियों के हमले में छह लोगों की जान जा चुकी हैl जबकि कई स्थानों पर लोगों को भारी नुकसान और दहशत का सामना करना पड़ रहा है. अब हाथी आबादी वाले क्षेत्रों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी पहुंचने लगे हैंl जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है.कल शुक्रवार देर रात कुजू क्षेत्र में हाथियों का झुंड राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर आ गयाlजिससे घंटों तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया.
उसके बाद आज शनिवार सुबह फिर एक हाथी अपने बच्चे के साथ रामगढ़ शहर के टायर मोड़ स्थित सैनी होटल के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर पहुंच गया. इससे यातायात फिर प्रभावित हुआ और वाहन चालकों को काफी देर तक रुकना पड़ा. बाद में हाथी अपने बच्चे के साथ पहाड़ से उतरकर सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया. हाथी के सड़क छोड़ने के काफी देर बाद लोग हिम्मत कर वाहन आगे बढ़ा सके.स्थिति यह है कि झुंड से अलग हुए हाथी कई क्षेत्रों में भटक रहे हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ मुख्य सड़क मार्ग भी प्रभावित हो रहे हैं.
स्थानीय लोगों के साथ वन विभाग के लिए भी यह स्थिति बड़ी चुनौती बन गई है. वन विभाग लगातार टीम लगाकर हाथियों को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर लौटाने में जुटा हुआ है.वही रामगढ़ जिला के कुज्जू ओपी क्षेत्र में भी शनिवार को हाथियों का झुंड राष्ट्रीय उच्च मार्ग को पार करता नजर आयाl रामगढ़ जिला का मांडू प्रखंड इन दोनों हाथियों के आतंक का केंद्र बना हुआ हैl बताया जाता है कि किसी ने एक हाथी को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया हैl इसके बाद हाथियों का झुंड काफी आक्रोशित हैl इसके बाद हाथियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया हैl
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

