एमपी के छिंदवाड़ा में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, बेटे की हालत गंभीर

एमपी के छिंदवाड़ा में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, बेटे की हालत गंभीर

प्रेषित समय :15:49:09 PM / Mon, Dec 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र से एक अत्यंत दुर्लभ और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 28 वर्षीय महिला कुन्नू इवनाती ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है.बरेलीपार गांव की रहने वाली इस महिला ने एक बेटे और तीन बेटियों को जन्म दिया.

प्रसव जुन्नारदेव सिविल अस्पताल में कराया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज और निगरानी के लिए चारों नवजातों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया. चिकित्सकों के अनुसार तीनों नवजात बेटियों की हालत स्थिर और खतरे से बाहर है, जबकि नवजात बेटे की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है. उसे डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-