आंदोलनकारियों को सीएम ने भोपाल बुलाया, सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन

आंदोलनकारियों को सीएम ने भोपाल बुलाया, सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन

प्रेषित समय :15:17:41 PM / Mon, Dec 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


जबलपुर। एमपी के जबलपुर की सिहोरा तहसील को जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग पिछले 15 दिन यानी 3 दिसंबर 2025 से लगातार आमरण सत्याग्रह कर रहे हैं। अब सीएम डॉ मोहन यादव ने आंदोलनकारियों को उनसे मिलने बुलाया है।  आज करीब 50 आंदोलनकारी दोपहर 2 बजे निजी वाहनों से भोपाल के लिए रवाना हुए। 23 दिसंबर को उनकी मुलाकात सीएम से होगी। इसमें वो सिहोरा जिला बनाने की मांग को लेकर बातचीत करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री से उनकी बात निर्णायक साबित होगी।
                                  बताया जाता है कि 11 दिसंबर 2025 को अनशन में शामिल आरएसएस के पूर्व प्रचारक प्रमोद साहू की अन्न जल त्यागने के चलते तबीयत बिगड़ गई थी। प्रमोद आईसीयू में भर्ती हुए। इसके अगले दिन यानी 13 दिसंबर को क्षेत्रीय विधायक संतोष वरकड़े के माध्यम से डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने प्रमोद साहू से फोन पर बात की। अनशन खत्म करने का अनुरोध किया। उन्होंने प्रमोद को मंगलवार को सीएम के साथ बैठकर बातचीत का भरोसा दिलाया। डिप्टी सीएम की रिक्वेस्ट पर प्रमोद ने जल तो ग्रहण कर लिया लेकिन उन्होंने कहा कि सिहोरा जबतक जिला नहीं बन जाता तब तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। तबसे प्रमोद साहू अन्न त्यागे हुए हैं। अब आने वाले मंगलवार को आंदोलनकारियों की सीएम से बातचीत तय है। इसको लेकर सिहोरा वासियों और आंदोलनकारियों के बीच उत्साह का माहौल है। लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्य राकेश पाठक ने कहाए हमने आसपास के सभी गांव के साथ सामंजस्य बिठाकर इस आंदोलन को धार दी है। श्री साहू पिछले 18 दिनों से आमरण सत्याग्रह में बैठे हुए है। अब सीएम ने हमें वार्ता के लिए बुलाया है। हम सिहोरा को जिला बनाने की बात उनके समझ रखेंगे। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सिहोरा प्रकाश पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हमें वार्ता के लिए बुलाया है। सिहोरा को जिला बनाने की मांग लेकर हम करीब 50 लोग भोपाल पहुंच रहे हैं। हमें भरोसा है कि मुख्यमंत्री जी ने पूर्व में जो सिहोरा जिला बनाने का आश्वासन हमें दिया था उसे पूरा करेंगे। अनोदल समिति के सदस्य कृष्ण कुमार कुररिया ने कहा कि हम सकारात्मक उद्देश्य लेकर भोपाल जा रहे हैं। अगर मुख्यमंत्री की तरफ से कोई आशाजनक परिणाम सामने नहीं आता, जिला बनाने को लेकर पुख्ता बात सामने नहीं आती तो हमारे लिए बड़ा आंदोलन करने के सारे रास्ते खुले हुए हैं। हम पूरी प्रखरता के साथ आंदोलन को जारी रखेंगे। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-