बक्सर में मंदिर से एक करोड़ की कीमत वाले दो चंदन के पेड़ को काट कर ले भागे चोर

बक्सर में मंदिर से एक करोड़ की कीमत वाले दो चंदन के पेड़ को काट कर ले भागे चोर

प्रेषित समय :22:40:11 PM / Mon, Dec 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार प्रदेश के बक्सर में प्रसिद्ध नाथ बाबा मंदिर परिसर से चोरों ने दो बेशकीमती सफेद चंदन के पेड़ चोरी कर पुलिस और प्रशासन को खुली चुनौती दी है। दरअसल यह वारदात कल रविवार  की देर रात में मंदिर से सटे एसडीएम आवास की चहारदीवारी फांदकर अंजाम दी गई। इस घटना से एसडीएम आवास के पास सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।कल रविवार को मध्य रात्रि शातिर चोरों ने मंदिर में स्थित दोनों सफेद चंदन के पेड़ों की कटाई कर फरार हो गए।चोरी किए गए इन दोनों पेड़ों की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।इस घटना के बाद मामले की जांच में स्थानीय पुलिस प्रशासन जुट गया है।

हालांकि इस घटना से सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं ।कल रात एसडीएम आवास के करीब हुई चंदन की चोरी घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जबकि सबसे हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी चोरी प्रशासनिक आवास के इतने नजदीक हुई, बावजूद इसके किसी को इसकी भनक तक नहीं लग।यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि एसडीएम आवास में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है, फिर भी चोरों का बेखौफ होकर इस तरह वारदात को अंजाम देना बेहद चौंकाने वाला है। वहीं मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन फिलहाल मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।हालांकि नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि आवेदन में उल्लेख है कि नींद खुलने पर कुछ लोग सफेद चंदन की लकड़ियों को चहारदीवारी से बाहर ले जाते देखे गए हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-