गया में हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, खिजरसराय के गांव में पसरा मातम

गया में हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, खिजरसराय के गांव में पसरा मातम

प्रेषित समय :21:13:07 PM / Tue, Dec 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार प्रदेश के गया जिले में खिजरसराय प्रखंड के खैरा गांव में  आज मंगलवार को बिजली की करंट के चपेट में आने से एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई.इस घटना सूचना मिलते ही   गांव में हड़कंप मच गया.इस घटना की सूचना के बाद खिजरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.इस बीच खिजरसराय के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.इस घटना के बारे में बताया जा है कि खैरा गांव निवासी गोलू यादव अपने घर के बाहर कुछ काम कर रहा था.

इसी दौरान घर के पास से गुजर रहा 11केवी का जर्जर बिजली तार अचानक टूटकर जमीन पर गिर गया. वहां पर जमीन गीली थी.इसके चलते जमीन में करंट फैल गई और गोलू यादव बुरी तरह झुलस गया.इस तरह गोलू को तड़पता देख उसे बचाने के लिए चचेरा भाई नीतीश यादव मौके पर पहुंचा और वह भी करंट की चपेट में आ गया. उसके बाद दोनों को झुलसता देख नीतीश यादव का दोस्त राजा यादव भी बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी इसकी चपेट में आ गया. इसके साथ ही कुछ ही मिनट में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है.इस संबंध में बताया कि इलाके में लंबे समय से बिजली के तार जर्जर हालत में हैं. इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन बिजली विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. वहीं ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-