सोशल मीडिया के जरिए पुलिस ने की मृतक की पहचान, हत्या कर फेंकी लाश, हाथ में लिखा था रोशनी, पत्नी का इलाज करवाने आया था

सोशल मीडिया के जरिए पुलिस ने की मृतक की पहचान, हत्या कर फेंकी लाश

प्रेषित समय :20:30:09 PM / Tue, Dec 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. जबलपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम पौंडी में मिले शव की शिनाख्त पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए की है. मृतक युवक का नाम अजय बरया है. जो मंडला जिले के ग्राम बम्हनी का रहने वाला था. 18 दिसंबर को युवक अपनी पत्नी का इलाज करवाने जबलपुर मेडिकल कॅालेज आया था. दूसरे दिन वह अचानक ही वह गायब हो गया. अजय के शरीर में गंभीर चोट मिली है. शहपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

शहपुरा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को ग्रामीणों ने सूचना दी कि पौड़ी गांव के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. बॉडी अर्धनग्न अवस्था में है. जानकारी मिलते ही टीआई टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि अर्धनग्न हालत में मिले युवक के हाथ में टैटू से पत्नी का नाम रोशनी लिखा हुआ था. पुलिस ने शहपुरा के आसपास फोटो से शिनाख्त करने की कोशिश की. जब कुछ पता नहीं चला तो सोशल मीडिया में मृतक की फोटो वायरल की गई. इसके बाद पीएम के लिए शव मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया. वायरल फोटो देखकर युवक के परिजन शहपुरा थाने पहुंचे और बताया कि इसका नाम अजय है. यह मंडला का रहने वाला है.

परिजनों ने बताया कि सिवनी जिले के घंसौर में ससुराल है. पत्नी को डिलीवरी होना थाए तो वह करीब 10 दिन पहले मायके आ गई थी. तकलीफ बढऩे पर महिला को पहले लखनादौन और फिर मेडिकल कॉलेज लेकर परिजन आए. गुरुवार को अजय भी मंडला से मेडिकल कॉलेज आ गया. गुरुवार दोपहर से लेकर शुक्रवार दोपहर तक अजय मेडिकल कॉलेज में ही था. शाम को अचानक वह गायब हो गया. पत्नी रोशनी ने अपने परिवार वालों को फोन कर बताया कि अजय शाम से लापता है.

पति.पत्नी के बीच अक्सर विवाद भी होता थाए इसलिए माना गया कि शायद वह रोशनी से बिना कुछ बोले मंडला चला गया है. अजय के एक हाथ में रोशनी नाम का टैटू बना हुआ था. पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अजय के साथ जमकर मारपीट की गई हैए जिसके चलते शरीर के अंदरूनी हिस्सों मे चोट पहुंचने से उसकी मौत हुई है. पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस पौंडी गांव के उस स्थान पर पूछताछ करने में जुटी हुई हैए जहां अजय का शव मिला था. जिस दिन अजय गायब हुआ थाए उसी दिन रोशनी ने बेटे को जन्म दिया था.

ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप-

मृतक की मां मीना बरया ने बताया कि अंतिम बार शुक्रवार को फोन पर बेटे से बात हुई थीए उसका कहना था कि ससुराल वालों को बर्ताव ठीक नहीं है. बेटे को भी देखने नहीं देते थे. उन्होंने बताया कि रोशनी के परिवार वाले दबाव बना रहे थे कि पहले लड़की के नाम पर एक एकड़ जमीन और एक लाख रुपए दो, तभी उसे तुम्हारे साथ रहने देंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-