जबलपुर। एमपी के जबलपुर में कुण्डम स्थित ग्राम सदाफल में आज उस वक्त भगदड़ व अफरातफरी मच गई। जब तेज गति से आई कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित चाय की गुमटी में जा घुसी। हादसे में चाय पी रहे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक महोबिया और आकाश विश्वकर्मा शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार जबलपुर से डिंडौरी की ओर जा रही थी, तभी सदाफल गांव के पास सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार ने पहले सड़क किनारे खड़े तीन-चार वाहनों को जोरदार टक्कर मारी और फिर सीधे चाय की दुकान में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की खबर मिलते ही कुंडम क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने जबलपुर-अमरकंटक रोड पर चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि रिहायशी इलाकों में हाईवे पर स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा संकेतों का अभाव है, जिसके कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। चक्काजाम की सूचना मिलते ही कुंडम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया, इसके बाद यातायात सामान्य हुआ। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया गया है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी हैए जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
कार ने मचाया कोहराम, अनियंत्रित होकर चाय दुकान में घुसी, दो युवकों की मौके पर मौत, दो गंभीर
प्रेषित समय :19:33:59 PM / Mon, Dec 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर



