मुंबई. महाराष्ट्र में आगामी महानगरपालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. आज नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन सभी दलों में जबरदस्त हलचल देखने को मिली. कहीं टिकट मिलने पर जश्न का माहौल रहा, तो कई जगहों पर ऐन वक्त पर नाम कटने से नाराजगी खुलकर सामने आई. लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किए जाने के आरोप लगे और हाल में दल बदलने वाले नेताओं को टिकट देने से अंदरूनी असंतोष बढ़ा.
राज्य की सत्ता पर काबिज महायुति गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर ऐसी दरार पड़ी है कि 14 नगर निगमों में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने गठबंधन तोड़ दिया है. अब इन शहरों में महायुति के ही घटक दल एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकते नजर आएंगे. सीटों के बंटवारे और स्थानीय वर्चस्व की लड़ाई के चलते भाजपा और शिंदे गुट ने नवी मुंबई, उल्हासनगर, मीरा-भायंदर, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, नासिक, छत्रपती संभाजीनगर, अकोला, अमरावती, नांदेड, धुले, जालना, सांगली और मालेगांव नगर निगमों में स्वतंत्र रूप से चुनाव लडऩे का फैसला किया है. इन शहरों में गठबंधन नहीं होने से मुकाबला और कड़ा हो गया है.
मुंबई-ठाणे में बनी बात, अजित पवार साथ नहीं
जहां एक तरफ 14 शहरों में गठबंधन टूटा है, वहीं मुंबई (बीएमसी) और ठाणे में भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट मिलकर चुनाव लड़ रही है. बीएमसी चुनाव में भाजपा 137 और शिंदे की शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दिलचस्प बात यह है कि मुंबई और ठाणे में भी अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को इस गठबंधन से दूर रखा गया है. अजित पवार की एनसीपी मुंबई में अकेले चुनाव लड़ रही है और अब तक 60 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.
रामदास अठावले बोले- विश्वासघात हुआ है
महायुति में शामिल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की आरपीआई भी बेहद नाराज है. अठावले ने सीट बंटवारे को विश्वासघात करार देते हुए कहा कि उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें नहीं दी गईं. अठावले ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
गौरतलब हो कि मुंबई समेत राज्य की सभी महानगरपालिकाओं में 15 जनवरी 2026 को मतदान होगा, जबकि 16 जनवरी को मतगणना और नतीजे सामने आएंगे. नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर को होगी और उम्मीदवार 2 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. 3 जनवरी को अंतिम उम्मीदवार सूची और चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे.

