अहमदाबाद. अहमदाबाद के साणंद में स्थित कालाना गांव में मंगलवार सुबह दो समुदायों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई. यह विवाद पुरानी रंजिश को लेकर हुआ और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की. हिंसा का लाइव वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस कार्रवाई के डर से कई उपद्रवी खेतों में छिप गए थे. पुलिस ने ड्रोन की मदद से इन्हें पकड़ा. गांव से अब तक 40 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात है.
युवक की पिटाई के बाद पथराव
जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाले युवाओं के दो गुटों के बीच पिछले कई सालों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर विवाद चल रहा है. इससे सोमवार को भी एक गुट के युवक को दूसरे गुट के युवकों ने पीट दिया था. इसके बाद दोनों तरफ से दर्जनों लोग आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों तरफ से लोगों की संख्या बढ़ गई और एक-दूसरे पर जमकर पथराव होने लगा. किसी तरह हालात काबू में हुए.
मंगलवार सुबह फिर भिड़े
मंगलवार सुबह दोनों दलों के बीच फिर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस की कई टीमें गांव पहुंचीं और हालात को काबू में लिया. फिलहाल गांव में शांति है. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है.
पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर उपद्रवियों को पकड़ा
पुलिस कार्रवाई से बचने अधिकतर लोग भाग निकले थे. जब पुलिस की टीमें गांव पहुंची तो देखा कि पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था. ज्यादातर घरों में ताले लटके हुए थे. पुलिस ने गांव में तलाशी अभियान के दौरान ड्रोन कैमरों की मदद ली. ड्रोन कैमरों में गांव के बाहरी इलाकों और खेतों में छिपे हुए लोग नजर आए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

