एमपी में हादसा : नर्मदा नदी में छोटे भाई को डूबता देख बड़ा भाई बचाने कूदा, दोनों की मौत

एमपी में हादसा : नर्मदा नदी में छोटे भाई को डूबता देख बड़ा भाई बचाने कूदा, दोनों की मौत

प्रेषित समय :11:42:30 AM / Sun, Jan 4th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सीहोर. एमपी के सीहोर जिले में नर्मदा नदी के बाबरी घाट पर 3 जनवरी शनिवार की देर शाम दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. दोनों भाई अपने बड़े पिताजी के साथ हरदा जिले के करताना जा रहे थे और नाव का इंतजार कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. 

जानकारी के अनुसार, मृतक शुभम और विकास शनिवार को बाबरी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने बड़े पापा भीम सिंह यदुवंशी के साथ हरदा लौट रहे थे. बाबरी घाट पर नाव आने में देरी हो रही थी. इसी दौरान शुभम नहाने के लिए नदी में उतर गया और अचानक गहरे पानी में चला गया. काफी देर तक शुभम के बाहर न आने पर बड़ा भाई विकास उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा. हालांकि, गहराई अधिक होने के कारण दोनों पानी में डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने विकास को डूबते देखा और बचाने के लिए नदी में गए.

जब तब लोगों ने विकास को बाहर निकाल तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसी दौरान छोटे भाई शुभम का शव भी उतराता दिखा. ग्रामीणों ने उसे भी पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मृतक शुभम और विकास महगांव जदीद, थाना रेहटी के निवासी थे. उनके पिता आत्माराम यादव बनापुरा में मजदूरी करते हैं.

एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान विकास पिता आत्माराम यादव (उम्र करीब 16 साल) और शुभम पिता आत्माराम यादव (उम्र करीब 15 साल) के रूप में हुई है. दोनों शवों का रविवार को भेरूंदा के अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-