नर्मदा नदी में चुन्नी से बंधा मिला युवक-युवती का शव, पुलिस जुटी जांच में जुटी, शिनाख्ती नहीं हुई

नर्मदा नदी में चुन्नी से बंधा मिला युवक-युवती का शव, पुलिस जुटी जांच में जुटी, शिनाख्ती नहीं हुई

प्रेषित समय :13:41:34 PM / Fri, Aug 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर जिले के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत गोपालपुर के पास नर्मदा नदी में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां नदी में उतराते हुए एक युवक और एक युवती के शव मिले, जिनके हाथ एक चुन्नी से बंधे हुए थे. इस रहस्यमयी घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी है और इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मानकर हर एंगल से छानबीन कर रही है.

यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे तब सामने आई, जब कुछ स्थानीय लोगों ने नदी के किनारे दो शवों को उतराते हुए देखा. उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. खबर मिलते ही भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला. शुरुआती जांच में ही यह खुलासा हुआ कि दोनों के हाथ एक चुन्नी से आपस में बंधे हुए थे, जिससे यह सामान्य डूबने का मामला नहीं माना जा रहा है.

पुलिस का मानना है कि यह मामला या तो किसी प्रेम प्रसंग से जुड़ा ऑनर किलिंग का है, जिसमें दोनों की हत्या कर शवों को नदी में फेंका गया, या फिर यह आत्महत्या हो सकता है. फिलहाल, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए हर पहलू पर गौर कर रही है. मृतकों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

 दोनों मृतक कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिनाख्त के लिए आसपास के सभी थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही हैं और मृतकों की तस्वीरें भी आसपास के इलाकों में जारी की जा रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-