जबलपुर. एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के अस्पताल में 5 जनवरी को एक निजी पैथोलॉजी लेब के सहयोग से कंपनी के कार्मिकों के लिए नि:शुल्क पैथोलॉजी जांच शिविर का आयोजन प्रात: 9 से शाम 4 बजे तक किया गया है. इस जांच शिविर में टीएसएच, टी 3 टी 4 टीएसएच, एचबीए 1सी, लिपिड प्रोफाइल, विटामिन डी, विटामिन बी 12, भारत फिट 5, भारत फिट 6, भारत फिट फीमेल पैकेज व भारत फिट मेल पैकेज जैसी दस पैथोलॉजी जांच की जाएंगी.
पावर मैनेजमेंट कम्पनी के कार्मिक व उनके आश्रित उक्त सुविधा का लाभ बिना किसी भुगतान के ले सकेंगे. इस हेतु कंपनी की चिकित्सा पुस्तिका साथ लाना अनिवार्य है. ब्लड शुगर व लिपिड प्रोफाइल जांच के लिए प्रात: खाली पेट आना जरूरी होगा.
6 जनवरी को प्रात: 9 से शाम 4 बजे तक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, पावर जनरेटिंग कंपनी व पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्मिक व उनके आश्रि?त इन पैथोलॉजी जांच को रियायती दर पर करवा सकेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

