अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर पुलिस-आबकारी का छापा, 5 हजार लीटर लाहन, भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त

अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर पुलिस-आबकारी का छापा, 5 हजार लीटर लाहन, भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त

प्रेषित समय :15:21:29 PM / Sun, Jan 4th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया है. जिसके चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. पुलिस व आबकारी विभाग की दबिश से अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मच गया. अधिकारियों ने दबिश के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब व 5 हजार लीटर लाहन, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छोटी खेरमाई मंदिर के पास घमापुर में एक युवक शराब बेचने की फिराक में खड़ा है. सूचना मिलने पर दबिश दी गयी जहॉ एक युवक बोरी लिये खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम आदित्य बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी छोटी खेरमाई मंदिर के पास बरउ मोहल्ला बताया जिसके कब्जे से बोरी में रखी 18 पाव देशी शराब जप्त की गयी.

-हनुमान होटल डब्बू ठाकुर के घर के पास घमापुर में दबिश देते हुये सागर चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी शुक्ला होटल को 18 पाव देशी शराब के साथ पकडा गया.
  -कुचबंधिया मोहल्ला में दबिश देते हुये अजीत डुमार उम्र 22 वर्ष निवासी टेस्टिंग रोड चांदमारी घमापुर को 3 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया.
 -कुचबंधिया मोहल्ला में दबिश देते हुये रीता कुचबंधिया निवासी चांदमारी टेस्टिंग रोड को 3 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया.
-खिन्नी मोहल्ला दमोहनाका मे दबिश देते हुये दुर्गा अहिरवार उम्र 50 वर्ष निवासी खिन्नी मोहल्ला को 16 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया.
-रानीताल कब्रिस्तान के पास दबिश देते हुये कृष्णा राय उम्र 22 वर्ष निवासी लाल माटी चांदीमारी तलैया घमापुर को  20 पाव देशी शराब के साथ तथा शताब्दीपुरम के पास दबिश देते हुये गौरव बाल्मीक उम्र 24 वर्ष निवासी चांदमारी लालमाटी को 15 पाव देशी शराब के साथ  रंगे हाथ पकडा गया.
-पनागर में मनियारीखुर्द रोड  मे दबिश देते हुये नरेन्द्र पटेल उम्र 41 वर्ष निवासी मनियारीखुर्द को 5 लीटी कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया.
-हुनमानताल में प्रेमसागर मे दबिश देते हुये आंनद सोनकर उम्र 42 वर्ष निवासी प्रेमसागर हनुमानताल को 18 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया.

शराब बनाने वालों के ठिकानों पर दबिश-
पुलिस व आबकारी की टीम ने शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश  दी, जिसमें गुलशन यादव के यहॉ लगभग 5 हजार लीटर लाहनए संजो बाई के यहॉ 5 लीटर लाहनए नीतू कुचबंधिया के यहॉ 20 लीटर लाहनए राजकुमारी कुचबंधिया के यहॉ 20 लीटर लाहन ए सरोज कुचबंधिया के यहॉ 60 लीटर लाहन तथा ड्रम ए शराब बनाने के उपकरण रखे मिलें जिन्हें नष्ट किया गया.

5 सीएसपी, 10 टीआई व 150 कर्मचारियों ने की कार्यवाही-
 विशेष अभियान  के तहत  कार्यवाही में 5 नगर पुलिस अधीक्षक, 10 थाना प्रभारी,थानों के लगभग 150 अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम के साथ आबकारी विभाग से कंट्रोल रूम प्रभारी परमानंद कोरचे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी डीसी चतुर्वेदी एवं आबकारी उप निरीक्षक, आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-