भेड़ाघाट क्षेत्र में हुई डाक्टर की हत्या का खुलासा, एक नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

भेड़ाघाट क्षेत्र में हुई डाक्टर की हत्या का खुलासा, एक नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :16:43:58 PM / Mon, Jan 5th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर


जबलपुर। एमपी के जबलपुर में भेड़ाघाट स्थित सहजपुर में हुई डाक्टर महेन्द्र साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते डाक्टर की हत्या की थी। इस आशय की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है। 
                                 पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम भुवारा पाटन निवासी महेन्द्र उर्फ अभिषेक पिता महेश प्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष का 3 जनवरी को सौरभ ठाकु र से विवाद हो गया था। जिसके चलते सौरभ ने अपने साथियों के साथ मिलकर महेन्द्र साहू की हत्या करने की साजिश रची। जिसके चलते सौरभ व उसके साथी मोटर साइकलों में सवार होकर सहजपुर पहुंच गए। जहां पर महेन्द्र अपनी स्कार्पियों में बैठा रहा, जिसे कार से उतारकर नकुल कोल तथा नितिन उर्फ गज्जू बर्मन के द्वारा चाकुओ से हमला कर हत्या कर दी। खून से लथपथ महेन्द्र साहू सड़क पर ही पड़े रहे। जिन्हे देख आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लोगों से पूछताछ की की गई। जिसमें संदेहियों के नाम सामने आए, पुलिस ने मामले में नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसपर पुलिस ने एक के बाद एक सभी आरोपियों को तलाश करते हुए बंदी बना लिया। 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी-
-नकुल पिता प्रमोद कोल उम्र 19 वर्ष निवासी आजाद मोहल्ला बरमबाबा सहजपुर
-नितिन उर्फ ग्ज्जू पिता देवी बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी नया मोहल्ला खिरका खेड़ा शहपुरा
-दुर्गेश पिता शंकर बर्मन उम्र 32 वर्ष निवासी नया मोहल्ला खिरकाखेडा शहपुरा
-दीपक पिता मंगल बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी नया मोहल्ला खिरकाखेडा शहपुरा 
-सौरभ उर्फ कालू पिता पवन ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी जैन मंदिर के बाजू में सहजपुर भेडाघाट
-अनिकेत उर्फ नंदी पिता विनोद कोल उम्र 23 वर्ष निवासी बरमबाब आजाद मोहल्ला सहजपुर भेडाघाट
-16 वर्षिय विधि विवादित बालक

आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी भेडाघाट कमलेश चौरिया, उप निरीक्षक  उमंग अग्रवाल, सहायक उप निरीक्षक तेजराम सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश, आरक्षक हरि सिंह, हरीष डेहरिया, श्रीपाल कुमरे, अरविन्द सनोडिया एवं थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में  क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डे,प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राज माथरे व आरक्षक राजेश मिश्रा का सराहनीय भूमिका रही है।
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-