सिदोन. इजरायल की वायु सेना ने सोमवार देर रात और मंगलवार तड़के दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के कई इलाकों में हवाई हमले किए. इन हमलों में लेबनान का तीसरा सबसे बड़ा शहर सिदोन भी शामिल है. मंगलवार तड़के करीब एक बजे हुए हमले में सिदोन के दक्षिणी तटीय इलाके में स्थित एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई.
इजरायली सेना ने बताया कि सोमवार को दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में जिन ठिकानों पर हमला किया गया, वहां हिज्बुल्ला और हमास से जुड़ी ढांचागत सुविधाएं मौजूद थीं. हमलों से करीब दो घंटे पहले इजरायल के सैन्य प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग पर चेतावनी जारी की थी. उन्होंने कहा था कि सेना पूर्वी बेका घाटी के दो गांवों और दक्षिणी लेबनान के दो अन्य गांवों में हिज्बुल्ला और फिलिस्तीनी हमास समूह के ठिकानों को निशाना बनाएगी.
घटनास्थल पर मौजूद एक फोटोग्राफर के अनुसार, यह इलाका व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ था, जहां कार्यशालाएं और मैकेनिक की दुकानें थीं. जिस इमारत को निशाना बनाया गया, वह उस समय खाली थी. हमले के बाद कम से कम एक व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि बचाव दल मलबे में अन्य लोगों की तलाश में जुटे रहे. हालांकि, फिलहाल किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है.
ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब कुछ ही दिनों बाद लेबनान के सेना प्रमुख इजरायल से लगती सीमा पर सक्रिय चरमपंथी संगठन हिज्बुल्ला के निरस्त्रीकरण से जुड़े अपने मिशन पर सरकार को जानकारी देने वाले हैं.
हमास कमांडर के घर को बनाया निशाना
लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, बेका घाटी के मनारा गांव में जिस घर पर हमला हुआ, वह हमास के सैन्य कमांडर शरहाबिल अल-सैयद का था. शरहाबिल अल-सैयद की मई 2024 में एक इजरायली ड्रोन हमले में मौत हो चुकी थी. इजरायली चेतावनी के बाद इन इलाकों को पहले ही खाली करा लिया गया था, जिसके चलते इन हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले सोमवार को ही, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि दक्षिणी गांव ब्राईकेह में एक कार पर हुए ड्रोन हमले में दो लोग घायल हो गए. इजरायली सेना ने दावा किया कि उस हमले में हिज्बुल्ला के दो सदस्यों को निशाना बनाया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


