एमपी के जबलपुर में विहिप के कई व्हाट्सऐप ग्रुप हैक, नाम बदलकर फर्जी एडमिन बनाए

एमपी के जबलपुर में विहिप के कई व्हाट्सऐप ग्रुप हैक, नाम बदलकर फर्जी एडमिन बनाए

प्रेषित समय :18:53:05 PM / Wed, Jan 7th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में साइबर ठगों ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) महाकौशल से जुड़े सैकड़ों व्हाट्सएप ग्रुप को निशाना बनाया है. ठगों ने न केवल ग्रुप हैक किया है बल्कि उनके नाम और प्रोफाइल फोटो भी बदलकर स्वयं को एडमिन बना लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही विहिप कार्यकर्ताओं ने आज साइबर पुलिस से शिकायत की है.

बताया गया है कि विहिप के अलग-अलग जिलों में कई ग्रुप बने हुए हैं, जिसमें संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता जुड़े रहते हैं. इन ग्रुप्स में कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों की जानकारी साझा की जाती है. अचानक ही इन ग्रुप का नाम और फोटो गायब हो गए. उनकी जगह एसबीआई लिखा दिखाई देने लगा. जब ग्रुप खोला गया तो उसमें कई संदिग्ध लिंक भी नजर आए, जिससे ठगी की आशंका और गहराई. विहिप पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि श्हमारे विश्व हिंदू परिषद महाकौशल व अन्य जिलों के नाम वाले ग्रुप अचानक बदल दिए गए. संगठन की फोटो हट गई और एसबीआई लिखा आने लगा.

हमारे कई कार्यकर्ता इन ग्रुप्स में पहले से जुड़े थे लेकिन अचानक कई नए नंबर जुड़ गए और कुछ अज्ञात लोगों को एडमिन भी बना दिया गया. घटना के बाद विहिप कार्यकर्ता एक-दूसरे को सतर्क कर रहे हैं और ऐसे किसी भी लिंक या ग्रुप का उपयोग न करने की अपील कर रहे हैं. विहिप कार्यकर्ता पंकज कुमार ने बताया कि दो दिन पहले तक सब कुछ सामान्य था. लेकिन अचानक उनके संगठन के उस व्हाट्सऐप ग्रुप का नाम बदल दिया गया, जिसमें हनुमान जी की तस्वीर लगी थी.

विहिप महाकौशल लिखा था. ग्रुप का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर दिया गया और उसमें एसबीआई की तस्वीर भी लगा दी गई. उन्होंने बताया कि कुछ ग्रुपों में संगठन के नाम से नए एडमिन दिखने लगे. इतना ही नहीं छिंदवाड़ा के एक ग्रुप में, जहां वे सिर्फ कार्यकर्ता के रूप में जुड़े थे, उन्हें भी अचानक एडमिन बना दिया गया. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि साइबर हैकर एसबीआई के नाम का उपयोग कर ग्रुप को हैक कर ठगी की कोशिश कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-