गया की महिला मुखिया ने अपने घर में लगवाया स्मार्ट मीटर, पंचायत को दिया जागरूकता का बड़ा संदेश

गया की महिला मुखिया ने अपने घर में लगवाया स्मार्ट मीटर, पंचायत को दिया जागरूकता का बड़ा संदेश

प्रेषित समय :19:18:59 PM / Fri, Jan 9th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना

बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर चल रहे अभियान के बीच गया जिले से एक प्रेरक पहल सामने आई है. बेलागंज प्रखंड की लोदीपुर पंचायत की मुखिया रेणु देवी ने आगे बढ़ते हुए अपने निजी आवास पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाया और ग्रामीणों को नई तकनीक अपनाने का संदेश दिया. मुखिया रेणु देवी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से पहले बिजली विभाग द्वारा उन्हें इसकी कार्यप्रणाली और लाभों की पूरी जानकारी दी गई, जिससे उनकी शंकाएं दूर हुईं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से बिजली की खपत पर आसानी से नजर रखी जा सकती है और बिलिंग पूरी तरह पारदर्शी होती है.

रेणु देवी ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 25 पैसे की छूट, रिचार्ज पर अतिरिक्त लाभ और बैलेंस पर ब्याज जैसी सुविधाएं मिलती हैं. उन्होंने कहा कि आज अपने घर में मीटर लगवाकर उन्होंने एक सकारात्मक पहल की है और आने वाले दिनों में पंचायत के वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगी. इसके लिए ग्राम सभा आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

गौरतलब है कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां बड़े पैमाने पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं. अब तक राज्य में 75 लाख से अधिक मीटर लगाए जा चुके हैं. सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है, जबकि अधिक खपत पर स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को अतिरिक्त छूट और सुविधाएं भी मिल रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-