डब्ल्यूपीएल 2026 के मैदान पर स्नेह राणा की अजीबोगरीब गेंद देख चकराया सबका सिर, तीन टप्पे खाकर कीपर तक पहुँची डिलीवरी

डब्ल्यूपीएल 2026 के मैदान पर स्नेह राणा की अजीबोगरीब गेंद देख चकराया सबका सिर, तीन टप्पे खाकर कीपर तक पहुँची डिलीवरी

प्रेषित समय :22:45:40 PM / Sat, Jan 10th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

महिला प्रीमियर लीग 2026 के रोमांचक सत्र में शनिवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में एक ऐसी दुर्लभ और अजीबोगरीब घटना घटी जिसने क्रिकेट जगत और मैदान पर मौजूद दर्शकों को हैरान कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स की अनुभवी स्पिनर स्नेह राणा ने पारी के 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक ऐसी 'नो-बॉल' फेंकी जिसे देखकर न केवल बल्लेबाज बल्कि अंपायर और कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल स्नेह राणा के हाथ से गेंद फिसल गई और वह पिच पर एक या दो नहीं बल्कि तीन बार टप्पा खाते हुए विकेटकीपर लिजेल ली के दस्तानों तक पहुंची। क्रिकेट के नियमों के अनुसार यदि गेंद बल्लेबाज तक पहुंचने से पहले पिच पर दो से अधिक बार टप्पा खाती है तो उसे अंपायर द्वारा नो-बॉल घोषित किया जाता है। अंपायर ने तुरंत इशारा करते हुए इसे नो-बॉल करार दिया जिसके बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अगली गेंद पर 'फ्री हिट' का तोहफा मिल गया। यह इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे विचित्र और चर्चा का विषय बनी रहने वाली गेंदों में से एक बन गई है जिसने खेल के मैदान पर मनोरंजन और आश्चर्य का तड़का लगा दिया।

मैदान पर जब यह वाकया हुआ तब हरमनप्रीत कौर क्रीज पर मौजूद थीं और वह भी इस असाधारण डिलीवरी को देखकर पूरी तरह से भ्रमित नजर आईं। गेंद इतनी धीमी गति से और कई टप्पों के साथ आ रही थी कि हरमनप्रीत ने उस पर प्रहार करने के बजाय उसे छोड़ना ही बेहतर समझा। शायद उनके मन में यह विचार आया हो कि अंपायर इसे 'डेड बॉल' करार दे सकते हैं जैसा कि पुराने नियमों में अक्सर देखा जाता था। हालांकि क्रिकेट के आधुनिक नियमों में हालिया बदलावों के बाद अब ऐसी गेंदों को डेड बॉल के बजाय नो-बॉल की श्रेणी में रखा जाता है जो सीधे तौर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा पहुँचाती है। स्नेह राणा और विकेटकीपर लिजेल ली इस घटना के बाद मैदान पर अपनी हंसी साझा करते नजर आए क्योंकि एक पेशेवर खिलाड़ी के लिए इस तरह की चूक होना काफी विरल है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दबाव भरे मुकाबलों में कभी-कभी अनुभवी खिलाड़ियों के हाथ से भी नियंत्रण छूट सकता है।

इस नो-बॉल के बाद मिली फ्री हिट का फायदा उठाने की हरमनप्रीत कौर ने भरपूर कोशिश की लेकिन किस्मत ने पूरी तरह साथ नहीं दिया। फ्री हिट वाली गेंद पर हरमनप्रीत ने मैदान के ऊपर से एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया जिसे लॉन्ग-ऑन पर तैनात फील्डर चिनेल हेनरी ने लपक लिया। हालांकि नो-बॉल के बाद फ्री हिट पर कैच आउट होने का कोई प्रावधान नहीं है इसलिए हरमनप्रीत सुरक्षित रहीं और दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर एक रन पूरा कर लिया। भले ही फ्री हिट पर मुंबई इंडियंस को बाउंड्री नहीं मिली लेकिन इस घटना ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी आक्रमण की लय को कुछ समय के लिए जरूर प्रभावित किया। स्नेह राणा जैसी अनुभवी स्पिनर से ऐसी तकनीकी गलती की उम्मीद कम ही की जाती है लेकिन क्रिकेट के मैदान पर अनिश्चितताएं हमेशा बनी रहती हैं जो खेल को और अधिक रोमांचक बना देती हैं।

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी की मुख्य सूत्रधार कप्तान हरमनप्रीत कौर रहीं जिन्होंने महज 42 गेंदों में 8 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 74 रनों की तूफानी पारी खेली। उनका बखूबी साथ दिया नताली साइवर-ब्रंट ने जिन्होंने 70 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई जबरदस्त साझेदारी ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया और स्नेह राणा की उस अजीबोगरीब नो-बॉल ने मुंबई की पारी को और अधिक चर्चा में ला दिया। नवी मुंबई के दर्शकों के लिए यह मैच मनोरंजन से भरपूर रहा जहां उन्हें न केवल चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली बल्कि क्रिकेट के नियमों की एक ऐसी दिलचस्प झलक भी मिली जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। सोशल मीडिया पर भी इस 'थ्री-बाउंस नो-बॉल' का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और क्रिकेट प्रेमी इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-