देश के अधिकांश राज्यों में ठंड का कहर, पहाड़ों पर बर्फबारी, पंजाब में पारा पहुंचा 1.1 डिग्री, दिल्ली में यलो अलर्ट

देश के अधिकांश राज्यों में ठंड का कहर, पहाड़ों पर बर्फबारी, पंजाब में पारा पहुंचा 1.1 डिग्री, दिल्ली में यलो अलर्ट

प्रेषित समय :10:57:59 AM / Sun, Jan 11th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शनिवार को भीषण ठंड का प्रकोप रहा. कश्मीर घाटी में बीते कई दिनों से तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है, जबकि दिल्ली में इस सर्दी के मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. पंजाब के होशियारपुर में न्यूनतम तापमान राज्य में सबसे कम 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

इस सीजन में पहली बार तापमान इतनी नीचे गिरा है. राज्य के अन्य शहरों में भी कड़ाके की ठंड रही. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 1.3, फरीदकोट और गुरदासपुर में 3.2, बठिंडा में 3.4, चंडीगढ़ में 4.0, पटियाला में 4.4, रूपनगर में 4.5 और लुधियाना में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

रविवार सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. कुछ जिलों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर शीत दिन जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई है. शीत दिन की स्थिति तब मानी जाती है जब अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाए. मौसम विभाग, चंडीगढ़ के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण पंजाब के कई जिले अति शीतलउत्तर भारत में ठंड का कहर : हिमाचल में पहाड़ो पर बर्फबारी, पंजाब में पारा पहुंचा 1.1 डिग्री; दिल्ली में दो दिन का यलो अलर्टहर की चपेट में हैं.

दिल्ली में सुबह इस सीजन की सबसे सर्द रही. मौसम विभाग ने तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सर्दी का अब तक का सबसे कम तापमान है. बीते चार दिनों में न्यूनतम तापमान में लगभग चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े सात बजे घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई. साढ़े आठ बजे तक कोहरा कुछ हद तक छंटा और दृश्यता बढ़कर 100 मीटर हो गई.

उत्तराखंड में फिलहाल पहाड़ से मैदान तक बारिश या बर्फबारी के आसार नहीं हैं. शुष्क मौसम के चलते प्रदेश सूखी ठंड से जूझ रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में पाले और मैदानी इलाकों में कोहरे का असर जारी है. न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण सुबह और शाम की ठंड लोगों को परेशान कर रही है. पर्वतीय इलाकों में पाले और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान में भी शीतलहर के चलते गलन भरी ठंड पड़ रही है. तापमान में लगातार गिरावट से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. प्रदेश के 26 जिलों में सोमवार तक अवकाश घोषित किया गया है. मौसम विभाग ने रविवार को भी एक दर्जन जिलों में शीतलहर चलने की आशंका जताई है. शुक्रवार रात जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सीकर में तापमान तीन डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-