जबलपुर: शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने का बड़ा अभियान शुरू, नगर निगम, पुलिस और विजन संगठन ने लिया संकल्प

जबलपुर: शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने का बड़ा अभियान शुरू, नगर निगम, पुलिस और विजन संगठन ने लिया संकल्प

प्रेषित समय :15:18:53 PM / Sat, Jan 17th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर का पूर्णरूपेण भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के उद्देश्य से दीन बंधु संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर निगम, पुलिस प्रशासन और विजन वरिष्ठ नागरिक संगठन के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने का संकल्प लिया.

विजन वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि संस्था ने दीन बंधु 2026 अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत शहर के सभी भिक्षुओं के लिए रहने और खाने की उचित व्यवस्था की जाएगी. भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए उनकी पढ़ाई का खर्च भी उठाया जाएगा.

सिंह ने बताया कि विजन संस्था का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना और भिक्षावृत्ति के धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ष 2026 तक जबलपुर को पूर्णत: भिक्षावृत्ति मुक्त बनाना इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है.

उन्होंने कहा कि जबलपुर संस्कारों की राजधानी है और यहां किसी को भिक्षा मांगने पर मजबूर नहीं होना चाहिए. भिक्षावृत्ति मानवता को शर्मसार करती है, इसलिए इसे समाप्त करने के लिए समाज को एकजुट होना होगा. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मदद के लिए अन्न दान करें, न कि पैसे का.

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने इस पहल को समाजहित में महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने अभियान में शासन-प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज और जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ नागरिकों और समाजसेवियों ने भी भिक्षावृत्ति मुक्त जबलपुर बनाने का संकल्प लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-