मुंबई.
भगवान गणेश की जयंती माघी गणेश जयंती इस वर्ष 22 जनवरी को मनाई जाएगी. इस अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर, प्रभादेवी में ‘माघ श्री गणेश जयंती महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जो 19 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेगा. यह उत्सव धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी सजा होगा.
दैनिक धार्मिक अनुष्ठान
मंदिर में प्रतिदिन सुबह 5:00 से 5:30 बजे तक काकड़ आरती से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. इसके बाद दिन भर
-
महा नैवेद्य,
-
अभिषेक,
-
नमस्कारन
जैसे पारंपरिक वैदिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे.
हर शाम देशभर से आए प्रख्यात कलाकारों द्वारा भक्ति और शास्त्रीय कला से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इनमें
-
भजन,
-
लोक नृत्य,
-
शास्त्रीय गायन,
-
शास्त्रीय नृत्य
-
और वाद्य संगीत शामिल हैं.
-
सोमवार (19 जनवरी): पद्मश्री तबला वादक सिवामणि की प्रस्तुति
-
मंगलवार: बांसुरी वादन – पंडित राकेश चौरसिया, साथ में ओडिसी नृत्य
-
बुधवार: पंडित निलाद्री कुमार का सितार वादन, साथ ही रघुनाथ फड़के द्वारा ‘गीत रामायण’
-
शुक्रवार: पद्मश्री विजय घाटे का तबला वादन
-
शनिवार: पंडित आदित्य कल्याणकर का तबला रिसाइटल
22 जनवरी (गणेश जयंती) के दिन अपराह्न 3 बजे एक भव्य रथ शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण होगी.
मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस सप्ताह भर चलने वाले महोत्सव का उद्देश्य भक्ति के साथ भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है. माघी गणेश जयंती पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर एक बार फिर श्रद्धा, संगीत और संस्कृति का केंद्र बनेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


