नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी को नितिन नवीन के रूप में नया अध्यक्ष मिल गया है. पीएम नरेंद्र मोदी और निवर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में नबीन नए अध्यक्ष बन गए. नबीन को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज से यही मेरे बॉस हैं और मैं इनका कार्यकर्ता. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं लेकिन आदर्श नहीं बदलते.
नितिन नवीन के बीजेपी के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं नवीन को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. पिछले कई महीनों से संगठन पर्व यानि पार्टी की छोटी सी इकाई से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की व्यापक स्तर पर लोकतांत्रिक तरीके से चली प्रक्रिया, बीजेपी के संविधान की भावना को ध्यान में रखकर लगातार चल रही थी. जिसका आज विधि पूर्वक समापन हो गया.
मैं एक कार्यकर्ता हूं-मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज बीजेपी का जितना फोकस संगठन के विस्तार पर है, उतनी ही बड़ी प्राथमिकता कार्यकर्ता के निर्माण की भी है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जहां लोगों को लगता होगा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, 50 साल की छोटी आयु में मुख्यमंत्री बन गए, 25 साल से लगातार सरकार के प्रमुख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, ये सब अपनी जगह पर है लेकिन इन सबसे भी बड़ी चीज मेरे जीवन में है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. ये सबसे बड़ा गर्व है और जब बात पार्टी के विषयों पर आती है तब नितिन जीवन, मैं एक कार्यकर्ता हूं और वे मेरे बॉस हैं.
बीजेपी में संबंधों की अहमियत की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी एक संस्कार है. बीजेपी एक परिवार है. हमारे यहां मेंबरशिप से भी ज्यादा रिलेशनशिप होती है. बीजेपी एक ऐसी परंपरा है जो पद से नहीं प्रक्रिया से चलती है. हमारे यहां पदभार एक व्यवस्था है और कार्यभार जीवन भर की जिम्मेदारी है. हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं लेकिन आदर्श नहीं बदलते. नेतृत्व बदलता है लेकिन दिशा नहीं बदलती.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

