प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनी प्लेन हवा में डगमगा कर तालाब में गिरा, 2 पायलट को बचाया गया

प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनी प्लेन हवा में डगमगा कर तालाब में गिरा, 2 पायलट को बचाया गया

प्रेषित समय :14:25:32 PM / Wed, Jan 21st, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट प्रयागराज में क्रैश हो गया. एयरक्राफ्ट हवा में उड़ते-उड़ते डगमगाया और तालाब में गिर गया. जहां हादसा हुआ, वह शहर के बीचों-बीच का इलाका है. यहां तालाब से सटा हुआ स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां हैं.

हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले 2 लोग पैराशूट से कूद गए और तालाब में गिरे. वहां दलदल में फंस गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला. कुछ ही देर में सेना का हेलिकॉप्टर भी पहुंच गया. हालांकि, तालाब में विमान गिरा, वहां चारों तरह जलकुंभी उगी हुई है. ऐसे में एयरक्राफ्ट तक कोई भी टीम नहीं पहुंच पाई. एयरक्राफ्ट में और लोग सवार थे या नहीं, ये अभी क्लियर नहीं हो पाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-