एमपी: पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघ ने गांव से 11 साल के बच्चे का किया शिकार

एमपी: पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघ ने गांव से 11 साल के बच्चे का किया शिकार

प्रेषित समय :16:26:46 PM / Fri, Jan 23rd, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पन्ना. मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन के अंतर्गत ग्राम जरधोबा में खेत में टाइगर ने एक बच्चे को शिकार बना लिया. इससे जरधोबा सहित आसपास के गांवों में दहशत फैल गई. ग्राम जरधोबा के तलैया के पास स्थित महेंद्र पटेल के खेत में टाइगर ने शुक्रवार 23 जनवरी की सुबह करीब 5:30 पर एक बच्चे पर हमला किया. ये बच्चा खेत में बनी एक झोपड़ी से दूसरी झोपड़ी में आटा लेकर जा रहा था. इसी दौरान बाघ ने उसका शिकार कर लिया.

ग्रामीणों का कहना है कि सरसों के खेत में छुपे टाइगर ने बच्चे पर अचानक हमला बोल दिया. बच्चे के शरीर का अधिकांश हिस्सा बाघ खा गया. जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो ग्रामीणों को सूचित किया गया. मौके पर ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग का अमला पहुंचा. जिस जगह पर बाघ ने बच्चे को जिंदा चबा डाला, वहां वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया. मौके पर टाइगर के पगमार्क मिले हैं.

बफर जोन में शिकार के दूसरी घटना

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ द्वारा किसी इंसान को शिकार बनाने की ये दूसरी घटना है. पहली घटना में हिनौता रेंज अंतर्गत महिला को टाइगर ने शिकार बनाया था. जरधोबा ग्राम पन्ना टाइगर रिजर्व के चारों तरफ जंगलों से घिरा हुआ है. जिस जगह बाघ ने बच्चे का शिकार किया, वहां के पास पन्ना टाइगर रिजर्व का अकोला गेट स्थित है. स्थानीय निवासी मुलायम गौड ने बताया शुक्रवार सुबह करीब 5:30 की घटना है. शिकार हुए लड़के का नाम देव गौड है. उसके पिता का नाम बहादुर गौड है. पन्ना टाइगर रिजर्व के एरिया रेंजर अजीत जाट ने बताया शुक्रवार सुबह की घटना है. मौके पर पन्ना टाइगर रिजर्व का स्टाफ पहुंच गया है. मैं बहुत ही जल्द पहुंच रहा हूं. रास्ते में हूं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-