नई दिल्ली. टेक दिग्गज गूगल ने अपने लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज और एडिटिंग प्लेटफॉर्म 'गूगल फोटोज' के लिए एक क्रांतिकारी एआई फीचर 'मी मीम' (Me Meme) पेश किया है, जो यूजर्स को उनकी निजी तस्वीरों को पल भर में सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक मीम्स में बदलने की सुविधा देता है। पिछले साल अक्टूबर में पहली बार चर्चा में आया यह फीचर अब आधिकारिक तौर पर गूगल फोटोज कम्युनिटी साइट पर लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह एक प्रयोगात्मक यानी 'एक्सपेरिमेंटल' फीचर है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके आपकी साधारण तस्वीरों को मजेदार और व्यक्तिगत मीम्स में तब्दील कर देता है। हालांकि गूगल ने स्पष्ट किया है कि शुरुआती दौर में होने के कारण जनरेट किए गए चित्र मूल फोटो से थोड़े अलग हो सकते हैं, लेकिन यह तकनीक व्यक्तिगत संचार के तरीके को पूरी तरह बदलने वाली है। आधिकारिक सूत्रों और टेक विशेषज्ञों के हवाले से यह माना जा रहा है कि गूगल का यह कदम सोशल मीडिया पर बढ़ते मीम कल्चर को भुनाने की एक बड़ी कोशिश है।
इस तकनीक के पीछे का विश्लेषणात्मक पहलू यह है कि गूगल अब केवल स्टोरेज सर्विस तक सीमित नहीं रहना चाहता, बल्कि वह जेनरेटिव एआई के जरिए यूजर्स को 'क्रिएटिव फ्रीडम' देना चाहता है। 'मी मीम' फीचर का उपयोग करने के लिए गूगल ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने के लिए अच्छी रोशनी वाली, फोकस्ड और सीधे चेहरे वाली तस्वीरों का चुनाव करें। यद्यपि गूगल ने अभी इस फीचर के वैश्विक रोलआउट की कोई आधिकारिक समय-सीमा तय नहीं की है, परंतु अपुष्ट और तकनीकी सूत्रों का दावा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसे सभी एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि प्राइवेसी के लिहाज से भी गूगल ने इसमें कड़े सुरक्षा मानक अपनाए हैं ताकि एआई द्वारा बनाई गई तस्वीरों का कोई गलत इस्तेमाल न हो सके।
डिजिटल वर्ल्ड में मीम्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए गूगल का यह 'मी मीम' टूल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय होने की उम्मीद है। अभी तक मीम बनाने के लिए थर्ड पार्टी एप्स का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब गूगल फोटोज के भीतर ही यह सुविधा मिलने से यूजर एक्सपीरियंस काफी सहज हो जाएगा। हालांकि यह फीचर अभी 'एक्सपेरिमेंटल' मोड में है, लेकिन गूगल लगातार फीडबैक के आधार पर इसे अपडेट कर रहा है ताकि मीम्स मूल फोटो के साथ अधिक सटीक मेल खा सकें। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गूगल भविष्य में इसमें वॉइस और वीडियो मीम सपोर्ट भी जोड़ सकता है। वर्तमान में यह टूल केवल चुनिंदा क्षेत्रों में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है, और इसकी सफलता के बाद इसे गूगल के पूरे इकोसिस्टम का हिस्सा बना दिया जाएगा।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

