दिग्गज पत्रकार मार्क टुली का 90 साल की उम्र में निधन, कई किताबेें लिखी, लंबे वक्त तक बीबीसी से जुड़े रहे

दिग्गज पत्रकार मार्क टुली का 90 साल की उम्र में निधन, कई किताबेें लिखी, लंबे वक्त तक बीबीसी से जुड़े रहे

प्रेषित समय :16:34:35 PM / Sun, Jan 25th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. बीबीसी के पूर्व पत्रकार मार्क टुली का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने 90  साल की उम्र में नई दिल्ली में आखिरी सांस ली. बीबीसी में उनके पूर्व सहयोगी सतीश जैकब ने निधन की पुष्टि की है. उन्होंने 30 साल तक बीबीसी में काम किया था और करीब 20 साल दिल्ली ब्यूरो का नेतृत्व किया.

मार्क टली का जन्म 1935 में कोलकाता में हुआ था. उन्होंने जुलाई 1994 में बीबीसी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद वे नई दिल्ली से एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में कार्य करने लगे.

कौन-कौन से मिले पुरस्कार

बीबीसी के पूर्व पत्रकार मार्क टुली को अपने जीवन में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. उन्हें 1985 में ऑफिसर ऑफ दी ऑर्डर ऑफ दी ब्रिटिश एम्पायर' बनाया गया. इसके अलावा उन्हें 1992 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया और 2005 में पद्म भूषण सम्मान भी दिया गया.

मार्क टुली ने लिखी ये किताबें

मार्क टुली ने भारत पर कई महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखी हैं. उनकी प्रमुख कृतियों में द हार्ट ऑफ इंडिया शामिल है, जिसमें भारतीय समाज और राजनीति की जमीनी हकीकत दिखाई गई है. इसके अलावा नो फुल स्टॉप्स इन इंडिया भारत की जटिलताओं को समझने की कोशिश करती है. इंडिया इन स्लो मोशन में उन्होंने सामाजिक-आर्थिक असमानताओं का विश्लेषण किया है. नॉन-स्टॉप इंडिया (शेखर गुप्ता के साथ), द सिक्स्थ एस्टेट और अमृतसर: मिसेज गांधीज लास्ट बैटल भी उनकी चर्चित पुस्तकें हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-