नई दिल्ली. भारत की सैन्य परंपरा में नारी शक्ति और अदम्य साहस की नई इबारत लिखने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर 'विशिष्ट सेवा पदक' (VSM) से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य बलों और अन्य सुरक्षा कर्मियों के लिए कुल 301 विशिष्ट सेवा पुरस्कारों को मंजूरी दी है, जिनमें कर्नल सोफिया का नाम उनकी "उच्च स्तर की विशिष्ट सेवा" के लिए प्रमुखता से उभरा है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने वर्ष 2025 में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना की ओर से वैश्विक मंच पर एक सशक्त चेहरा बनकर देश का प्रतिनिधित्व किया था. इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन के दौरान उनके नेतृत्व और रणनीतिक कौशल ने न केवल मिशन की सफलता सुनिश्चित की, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सेना की परिचालन क्षमताओं का लोहा भी मनवाया. आज घोषित किए गए पुरस्कारों की व्यापक सूची में कर्नल सोफिया को मिला यह सम्मान उनके करियर में एक और स्वर्णिम मील का पत्थर साबित हुआ है.
कर्नल सोफिया कुरैशी का सैन्य सफर हमेशा से ही ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है. इससे पहले वर्ष 2016 में उन्होंने तब इतिहास रचा था जब वे किसी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना के दल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी थीं. आसियान-प्लस देशों के विशाल सैन्य अभ्यास 'एक्सरसाइज फोर्स 18' के दौरान उन्होंने मानवीय माइन एक्शन (HMA) पर केंद्रित 40 सदस्यीय भारतीय दल का सफल नेतृत्व कर वैश्विक स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं. उनकी हालिया उपलब्धि 'ऑपरेशन सिंदूर' में उनकी सक्रिय भूमिका को लेकर है, जहां उन्होंने अत्यंत प्रतिकूल और संवेदनशील परिस्थितियों में अपने साहस और बुद्धिमत्ता का परिचय दिया. राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदित 301 सैन्य अलंकरणों में कर्नल सोफिया के विशिष्ट सेवा पदक के अलावा 30 परम विशिष्ट सेवा पदक, 4 उत्तम युद्ध सेवा पदक, 56 अति विशिष्ट सेवा पदक और 135 विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं. यह सम्मान उन अधिकारियों को दिया जाता है जिन्होंने सेवा के दौरान असाधारण समर्पण और विशिष्टता का प्रदर्शन किया हो.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित इन सम्मानों में वीरता पुरस्कारों के साथ-साथ विशिष्ट सेवाओं को भी प्रमुखता दी गई है, जो सेना के मनोबल को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. कर्नल सोफिया जैसे अधिकारियों का सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह उन हजारों युवा महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है जो भारतीय सशस्त्र बलों में अपना भविष्य देख रही हैं. राष्ट्रपति भवन से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 70 वीरता पुरस्कारों को भी मंजूरी दी गई है, जिनमें छह मरणोपरांत सम्मान शामिल हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी को मिला यह मेडल उनके निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन और विशेष रूप से आतंकवाद विरोधी अभियानों में उनके द्वारा दी गई असाधारण सेवाओं की एक आधिकारिक स्वीकृति है. उनका नाम इस सूची में होना यह दर्शाता है कि भारतीय सेना में अब नेतृत्व की भूमिकाएं केवल लैंगिक सीमाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह पूरी तरह से योग्यता और वीरता पर आधारित हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

