बांसवाड़ा. धर्मनगरी बांसवाड़ा में आगामी विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर उत्साह और भक्ति का ज्वार उफान पर है. आयोजन की पूर्व संध्या पर रविवार को शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य वाहन रैली निकाली गई, जिसने पूरे क्षेत्र को भगवा रंग और जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान कर दिया. यह वाहन रैली परिणय वाटिका से अत्यंत उत्साह के साथ प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और श्रद्धालुओं ने भाग लिया. रैली शहर के विभिन्न व्यस्त और रिहायशी मार्गों से गुजरते हुए अनिकेत गार्डन पर जाकर संपन्न हुई. मार्ग में जगह-जगह स्थानीय निवासियों ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया, जो सम्मेलन की भव्यता और जनमानस की आस्था को स्पष्ट रूप से दर्शा रहा था.
कार्यक्रम के संयोजक दीपक जोशी ने आयोजन की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि भगत सिंह बस्ती के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों, जिनमें गौरक्षा कॉलोनी, बंजारा बस्ती, गोकुल विहार, भगत सिंह कॉलोनी, वाडिया कॉलोनी, श्रीजी परिसर, अंबिका कॉलोनी और शारदा कॉलोनी शामिल हैं, का विशाल विराट हिंदू सम्मेलन 26 जनवरी को अनिकेत गार्डन में आयोजित होने जा रहा है. सम्मेलन को लेकर बस्ती के प्रत्येक घर में भारी उत्साह देखा जा रहा है और लोगों ने इस महासंगम को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 26 जनवरी को दोपहर तीन बजे परिणय वाटिका से एक विशाल शोभा यात्रा का शुभारंभ होगा. पूज्य संतों के पावन सानिध्य में निकलने वाली यह शोभा यात्रा संपूर्ण बस्ती का भ्रमण करेगी. पारंपरिक वाद्य यंत्रों, ध्वजाओं और झांकियों से सजी यह यात्रा शाम छह बजे अनिकेत गार्डन पहुंचेगी, जहाँ इसे धर्मसभा में परिवर्तित कर दिया जाएगा. मुख्य आयोजन स्थल पर आयोजित होने वाली इस धर्मसभा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिससे भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
आयोजन की गरिमा को बढ़ाते हुए सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और भारत माता की भव्य आरती संपन्न होगी. इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध संतों द्वारा धर्म और राष्ट्र रक्षा पर प्रेरक प्रवचन दिए जाएंगे. आध्यात्मिक ऊर्जा से भरे इस कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद के वितरण के साथ होगा. आयोजन समिति ने सभी सनातनी बंधुओं से इस विराट सम्मेलन में सपरिवार सम्मिलित होने का आह्वान किया है ताकि सामाजिक समरसता और धार्मिक एकजुटता का संदेश जन-जन तक पहुंच सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

