राजस्थान में बड़़ा हादसा : मिनी ट्रक ने 6 श्रद्धालुओं को रौंदा, तीन की मौत, पहिए के नीचे दबे शव

राजस्थान में बड़़ा हादसा : मिनी ट्रक ने 6 श्रद्धालुओं को रौंदा, तीन की मौत, पहिए के नीचे दबे शव

प्रेषित समय :11:43:06 AM / Mon, Jan 26th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा में भारत माला एक्सप्रेस-वे पर मिनी ट्रक ने बोलेरो कैंपर को टक्कर मारते हुए आगे चल रहे 6 श्रद्धालुओं को रौंद दिया. हादसे में पैदल चल रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद ट्रक, बोलेरो और यात्रियों को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. आगे बैरिकेड से टकराकर रुका.

हादसा बालोतरा के सिवाना थाना क्षेत्र के आसोतरा-मूठली गांव के पास रविवार देर रात करीब 9 बजे हुआ. हादसे के शिकार सभी लोग जालोर जिले के बागोड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये लोग जसोल स्थित राणी भटियाणी माता मंदिर के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकले थे. पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है.

बोलेरो कैंपर के आगे चल रहा था श्रद्धालु

सिवाना डीएसपी देरावर सिंह ने बताया- कुल सात श्रद्धालुओं का समूह हाईवे के किनारे पैदल चल रहा था. उनके पीछे सामान से लदी एक बोलेरो कैंपर गाड़ी चल रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक मिनी ट्रक ने पहले बोलेरो कैंपर को टक्कर मारी. इसके बाद आगे चल रहे पैदल श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले लिया.

घसीटता हुआ ले गया

टक्कर के बाद मिनी ट्रक बोलेरो और यात्रियों को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. अंत में एक बैरिकेड से टकराकर रुका. हादसे में सिकाराम (35) पुत्र विशनाराम, जालाराम (34) पुत्र केवाराराम मेघवाल और महेशाराम (30) पुत्र बाबरराम देवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सभी बागोड़ा, जालोर के रहने वाले थे. घायलों में लीलाराम (32) निवासी बागोड़ा, किशनाराम (23) देवासी निवासी लोहारवा, धोरीमन्ना और निम्बगिरी (30) निवासी बागोड़ा शामिल हैं. इन्हें तत्काल बालोतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक्सप्रेस-वे पर लगा जाम

पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार, सिवाना डीएसपी देरावर सिंह और सिवाना थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर यातायात को नियंत्रित किया और शवों को एक्सप्रेस-वे एम्बुलेंस की मदद से बालोतरा जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया. हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और यातायात भी बाधित रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-