गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ से आसमान तक गूंजा ऑपरेशन सिंदूर, जेट्स और पैराट्रूपर्स ने दिखाया पराक्रम

गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ से आसमान तक गूंजा ऑपरेशन सिंदूर, जेट्स और पैराट्रूपर्स ने दिखाया पराक्रम

प्रेषित समय :14:58:39 PM / Mon, Jan 26th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारत ने आज 26 जनवरी 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाया. इस दौरान कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक विरासत के साथ देश की सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया, इस दौरान चुने हुई राज्यों की झांकी देखी गई. 

इस मौके पर यूरोपीय संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुआ. इस ग्रुप में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा शामिल थीं. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की थीम वंदे मातरम के 150 साल है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया.

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने भारत को रिपब्लिक डे की बधाई

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री, सीनेटर पेनी वोंग ने एक्स पर ने पोस्ट कर लिखा कि भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया की पार्टनरशिप पहले कभी इतनी मज़बूत नहीं रही। मेरे दोस्त एस जयशंकर और भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जैसे ही भारत यह दिन मना रहा है - और ऑस्ट्रेलिया अपना राष्ट्रीय दिवस मना रहा है - हम अपने साझा मूल्यों और गहरे होते रिश्तों का सम्मान करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-