रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला, लेकिन सुखद अंत वाला मामला सामने आया है. यहां सुहागरात की सेज पर ही दुल्हन के पेट में अचानक दर्द उठा और सुबह होते-होते घर में किलकारियां गूंज उठीं. शादी की पहली ही रात दुल्हन ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. आमतौर पर ऐसे मामलों में ससुराल में बवाल मच जाता है, लेकिन यहां नजारा उल्टा था. दूल्हे ने पिता बनने की खबर मिलते ही खुशी में पूरे गांव में मिठाइयां बांटीं.
यह पूरा मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के कुम्हरिया और बहादुरगंज गांव से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक, कुम्हरिया निवासी युवक का रिश्ता छह महीने पहले बहादुरगंज की युवती से तय हुआ था. हालांकि, शादी की तारीख अभी दूर थी. लेकिन दो दिन पहले युवती अचानक मुरसैना पुलिस चौकी पहुंच गई और अपने मंगेतर से तुरंत शादी करने की जिद करने लगी. पुलिसकर्मियों ने उसे समझाकर घर भेज दिया. शनिवार को युवती फिर चौकी पहुंची और शादी की रट लगा ली. इसके बाद पुलिस ने कुम्हरिया के ग्राम प्रधान अफरोज अली खां और बहादुरगंज के प्रधान बबलू को बुलाया. दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और आनन-फानन में शादी कराने का फैसला लिया गया.
सुहागरात पर पेट दर्द, सुबह गूंजी किलकारी
समझौते के बाद शनिवार रात करीब 9 बजे दूल्हा महज पांच लोगों के साथ बारात लेकर ससुराल पहुंचा और रस्में पूरी कर दुल्हन को विदा कराकर अपने घर ले आया. सुहागरात के दिन रात करीब 12 बजे अचानक दुल्हन को पेट में तेज दर्द होने लगा. इससे परिवार में हड़कंप मच गया. घबराए परिजनों ने पास की ही एक महिला चिकित्सक को बुलाया. महिला डॉक्टर ने रात में प्राथमिक उपचार किया, लेकिन रविवार सुबह तड़के दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दे दिया.
दूल्हे ने अपनाया बच्चा, प्रेम-प्रसंग की चर्चा
शादी के चंद घंटों बाद ही बच्चे के जन्म की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. घर के बाहर महिलाओं की भीड़ जमा हो गई. हालांकि, दूल्हे और उसके परिवार ने इस स्थिति को बेहद सकारात्मक रूप में लिया. दूल्हा बच्ची को देखकर खुशी से झूम उठा और उसने उसे गोद में उठाकर पूरे गांव में मिठाई बांटी. क्षेत्र में चर्चा है कि दूल्हा और दुल्हन के बीच सगाई के बाद से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था, यही वजह है कि दूल्हे ने बिना किसी सवाल के पत्नी और बच्ची को अपना लिया. फिलहाल, सुहागरात पर ही बच्चे का जन्म पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



