राजस्थान में भीषण हादसा : बस-ट्रेलर की टक्कर में मां-बेटे समेत 4 की मौत, 5 यात्री घायल

राजस्थान में भीषण हादसा : बस-ट्रेलर की टक्कर में मां-बेटे समेत 4 की मौत, 5 यात्री घायल

प्रेषित समय :10:38:10 AM / Thu, Jan 29th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में स्लीपर बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर में मां-बेटे समेत 4 यात्रियों की मौत हो गई. 5 यात्री घायल हो गए. बस कासगंज (उत्तर प्रदेश) से जयपुर जा रही थी. इस दौरान सेवर पुल पर खड़े ट्रेलर में घुस गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बस में फंसे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. एक्सीडेंट सेवर थाना इलाके में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार-गुरुवार की देर रात करीब 2:30 बजे हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. घायलों को तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शव मॉर्च्युरी में रखवाए गए. परिजनों को सूचित कर दिया है. उनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा.

मां-बेटे की मौत

हादसे में सतोवा, मथुरा (यूपी निवासी) गीता (38) पत्नी रामवीर और उनके बेटे कान्हा (8) की मौत हो गई. ड्राइवर मुक्खन सिंह (28) पुत्र खेम सिंह निवासी कठूमर (अलवर) और मुस्लिम (40) पुत्र इस्माइल निवासी कासगंज की भी जान चली गई.

खाटूश्याम जी जा रहे थे

बस में सवार सतोवा निवासी रामवीर पत्नी गीता और बेटे कान्हा के साथ खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे. रामवीर भगवान की मूर्तियों के लिए कागज की पगडिय़ां बनाते हैं. हर महीने माल सप्लाई करने खाटूश्याम जी जाते हैं. इस बार वे पत्नी और बेटे को भी साथ लेकर आए थे. हादसे में रामवीर की पत्नी और बेटे की मौत हो गई. रामवीर खुद गंभीर रूप से घायल हो गए.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-