एमपी के जबलपुर सहित 20 शहरों में तापमान 40 पार, मौसम में पहली बार इतनी तपिश, दो दिन ऐसी ही गर्मी के आसार

एमपी के जबलपुर सहित 20 शहरों में तापमान 40 पार, मौसम में पहली बार इतनी तपिश, दो दिन ऐसी ही गर्मी के आसार

प्रेषित समय :17:06:05 PM / Fri, Apr 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में ओले, बारिश व आंधी का दौर थमने के बाद अब गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरु कर दिए है. आज जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन सहित 20 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा. मौसम विभाग ने अगले दो दिन और तेज गर्मी पडऩे की आशंका जताई है. इसके बाद 21 अप्रेल से तीन दिन तक आंधी व बारिश का मौसम फिर से शुरु होने के आसार है.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले दो दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर पूरे मध्यप्रदेश में दिखाई देगा. जिसके चलते जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व उज्जैन बारिश के आसार है. इस सीजन में पहली बार प्रदेश में सबसे तेज गर्मी पड़ी है, जिसमें धार सबसे ज्यादा गर्म है. इसके बाद नौगांव, गुना, शिवपुरी सबसे गर्म रहे, यहां पारा 41 डिग्री से ज्यादा रहा. धार में सबसे अधिक 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बैतूल, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, खरगोन, सतना, शाजापुर, दमोह, उज्जैन, रीवा, मंडला,  मलाजखंड, रतलाम, खजुराहो व नर्मदापुरम में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा. मौसम विभाग के अनुसार 21 अप्रेल को जबलपुर, भोपाल, इंदौर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, मंडला, बालाघाट व  डिंडोरी में बारिश के आसार है. 22 को नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, शहडोल व अनूपपुर जिलों में मौसम बदलने के आसार है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कल से मध्यप्रदेश में आगाज, उज्जैन में होगा रोड शो

मध्यप्रदेश राज्यसभा के 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 4 भाजपा-1 सीट कांग्रेस को मिली

मध्यप्रदेश: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लग सकता है झटका, विवेक तन्खा थाम सकते हैं BJP का दामन

मध्यप्रदेश में 13 फरवरी तक हो सकती है बारिश, जबलपुर, रीवा, सागर संभाग में गिरेगा पानी..!