पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित अधारताल क्षेत्र में एक और मिलावट की गोदाम कृष्णा गृह उद्योग पर पुलिस व खात्र विभाग की टीम ने छापा मारा है. जहां पर मसालों में मिलावट कर पैकिंग करके बाजार में बेचा जाता रहा, लम्बे समय से चल रहीे मिलावट के इस खेल पर अब पुलिस की नजर पड़ी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अधारताल क्षेत्र में शैलेश जैन व मुकेश जसवानी द्वारा कृष्णा गृह उद्योग नामक संस्थान में लम्बे समय से खाने के मसालों में मिलावट करके बाजार में सप्लाई किया जा रहा था, मिलावट के इस कारोबार की जानकारी लगते ही आज पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा है, जहां से पुलिस ने मसालों में मिलावट के नमूने लिए, यहां पर जीरा में मिलावट बड़ी तादाद में की जा रही थी, अधिकारियों ने बताया कि जीरा में जीरा की तरह का ही कोई पदार्थ मिलाकर पैकिंग की जा रही थी, इसके अलावा अन्य मसालों में भी मिलावट किए जाने की जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. जबलपुर में यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी अधारताल क्षेत्र में ही एक और मिलावट के गोदाम का खुलासा हुआ था, जहां पर धनिया पाउडर में मिलावट का खेल उजागर हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के करीब कांग्रेस विधायक की आईल फैक्टरी, स्कूल, वेयर हाउस सहित 15 ठिकानों पर आईटी का छापा
सीबीआई की पंजाब-हरियाणा में बड़ी कार्रवाई, एक साथ 50 गोदामों पर छापामारी
जबलपुर में बड़ा फुहारा में नायक परिवार खिला रहा था क्रिकेट का सट्टा, पुलिस ने मारा छापा, करोड़ों रुपए का हिसाब मिला