हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के गन्नावरम में विजयवाड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैडिंग के दौरान एयर इंडिया का विमान बिजली के खंभे से टकरा गया. विमान से 64 यात्री सवार थे. एयरपोर्ट डायरेक्टर जी मधुसूदन राव ने बताया कि सभी यात्री और क्रू के मेंबर्स सुरक्षित हैं.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोहा से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शाम 5.50 बजे विजयवाड़ा पहुंचा. नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ. फ्लाइट की विंग को मामूली नुकसान पहुंचा है. विमान में सवार पैसेंजर्स में से 19 विजयवाड़ा में उतरने वाले थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तानी हवाई अड्डे पर भारत के एयर एम्बुलेंस को करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
विमान के लैंडिंग गियर में छुपकर युवक ने आठ हजार किमी दूर नैरोबी से नीदरलैंड्स जिंदा पहुंचा
स्पाइस जेट की 24 रुटों पर नई फ्लाइट का ऑफर, इस मार्ग पर शुरू करेगी पहली बार उड़ान
स्पाइस जेट ने शुरू की 20 नई डोमेस्टिक फ्लाइट्स, जानें रूट्स और किराये समेत सभी डिटेल्स
Leave a Reply