रीवा-इतवारी-रीवा स्पेशल की यह होगी टाइमिंग

रीवा-इतवारी-रीवा स्पेशल की यह होगी टाइमिंग


जबलपुर. रीवा से इतवारी (नागपुर) के बीच रविवार 21 फरवरी को शुरु हुई नई ट्रेन की समय सारिणी रेल प्रशासन ने जारी कर दी है. मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पमरे जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित न े बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा रीवा से इतवारी के बीच त्रिसाप्ताहिक नई ट्रेन संख्या 01754/01753 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी 2021 को रीवा रेलवे स्टेशन से तथा दिनांक 25 फरवरी 2021 इतवारी रेलवे स्टेशन से नियमित तौर पर चलेगी. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी.

गाड़ी संख्या 01754 रीवा से इतवारी के बीच त्रिसाप्ताहिक (सोमवार, बुधवार, शनिवार) दिनांक 24.02.2021 से और वापसी में गाड़ी संख्या 01753 इतवारी से रीवा के बीच त्रिसाप्ताहिक (मंगलवार, गुरुवार, रविवार) दिनांक 25.02.2021 से चलेगी. यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित 20 कोचों के साथ चलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी को रेलवे की सौगात, रीवा-इतवारी ट्रेन को रेलमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, ग्वालियर, बैतूल, पांढुर्ना स्टेशन में लिफ्ट लोकार्पित

वंदे मातरम गीत सुनते हुए ट्रेनिंग कर रहें हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी, स्टोक्स ने शेयर की वीडियो

जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन का उद्घाटन टला, रीवा-इतवारी ट्रेन का रेलमंत्री कल करेंगे उद्घाटन

डेली नहीं सप्ताह में तीन दिन व्हाया नैनपुर चलेगी जबलपुर-चांदाफोर्ट और रीवा-इतवारी ट्रेन, कल रेलमंत्री करेंगे उद्घाटन

डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयार टीम इंडिया:कोहली ने ट्रेनिंग में पसीना बहाया

छिंदवाड़ा-इतवारी के बीच 22 से चलेगी रेल, 13 वर्ष बाद ब्रॉडगेज ट्रैक पर ट्रेन

Leave a Reply