जबलपुर. मन में जज्बा हो तो सपने कभी भी साकार हो सकते हैं. ऐसा ही कर दिखाया सिहोरा जबलपुर निवासी 42 वर्षीय प्रमोद चतुर्वेदी ने. उन्हे जहां बचपन से जहां लेखनी का शौक था वहीं साथ-साथ रामलीला में 12 वर्ष की उम्र से अभिनय की शुरुआत हो चुकी थी. जहाँ उनके लिखे गीत पायल बाजे छन छनन छनन, बदरा बरसे घनन घनन आकाश में उड़ पाने मचल रहा मेरा मन. संथाली भाषा में बनाई गई फिल्म जोहार में इस्तेमाल किया गया है. जिसे मुम्बई के आर.पी. इन्टरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है.
डी.डी.1 से शुरू की एक्टिंग
सन 2005 में सीरियल ममता बंधन रिश्तों का, सन 2010 में सीरियल बिरसा मुंडा में उन्होंने अपने अभिनय के रंग बिखेरे आपने प्रख्यात निर्देशक हकबाल दुरानी के निर्देशन में भी काम किया. तो वहीं साथ-साथ साहित्य यात्रा और पत्रकारिता भी चलती रही. वर्तमान में आईडियल फिल्म मेकर, हैदराबाद के बैनर तले बन रही फिल्म द मिसिंग बीन में आपका एक अहम किरदार है जिसके निर्देशक सेवेस्टिन नोह अकोष्टा है. फिल्म तेलगू के साथ तमिल, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में प्रदर्शत होगी. जिसकी शूटिंग जबलपुर नगर एवं उसके आस पास की शूटिंग लोकेशन्स में हो रही है. जल्द ही ये वेब सीरिज एवं हिन्दी फिल्मों में भी मजर आयेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, फिर दो घरों के ताले टूटे
जबलपुर में माढ़ोताल थानाप्रभारी के खास पुलिस कर्मी लाइन अटैच, जमकर कर रहे थे वसूली
जबलपुर में नकाबपोश बदमाशों ने महिलाओं को बनाया निशाना, सोने का मंगलसूत्र, चैन लूटकर भागे
जबलपुर में होगा सेना के जाबांजों का सम्मान, फरवरी 27 को जबलपुर अलंकरण समारोह, शौर्य और वीरता के लिए होंगे सम्मानित
जबलपुर पुलिस ने पकड़े शातिर नकबजन, इस क्षेत्र के लोग सो पाएगे चैन की नींद
जबलपुर की युवती को सागर में बंधक बनाकर रेप..!
Leave a Reply