विवाहित जीवन के लिए बृहस्पति का अच्छा होना बहुत ही आवश्यक

विवाहित जीवन के लिए बृहस्पति का अच्छा होना बहुत ही आवश्यक

प्रेषित समय :20:10:01 PM / Thu, Feb 25th, 2021

ज्योतिषीय दृष्टिकोण से सुखद, संतुष्ट एवं सफल जीवन और विवाहित जीवन के लिए बृहस्पति का अच्छा होना बहुत ही आवश्यक है.

यह मात्र एक वाक्य ही किसी व्यक्ति के जीवन में इसके महत्त्व को बताने के लिए पर्याप्त हैं.

ज्योतिष में बृहस्पति, नैसर्गिक शुभ ग्रहों की श्रेणी में आता है और पुरुष एवं ब्राह्मण वर्ण के साथ सात्विक गुण इसकी प्रकृति है.

16 वर्षों की इसकी ज्योतिषीय दशा होती है और गोचर में यह एक राशि में लगभग 12 माह रहता है...!

कुंडली में अपने स्थान के अलावा यह गोचर में पांचवें, सातवें और नवें भाव को प्रभावित करता है.

कुंडली में यह सूर्य से 11 अंशों तक (सीधी या वक्री गति में) अस्त ही रहता है और कर्क इसकी उच्च राशि और मकर इसकी नीच राशि होती है.

सूर्य, चन्द्रमा एवं मंगल इसके नैसर्गिक मित्र हैं और बुध एवं शुक्र इसका नैसर्गिक शत्रु है.

ज्योतिष में बृहस्पति से धन, लाभ, संतान, सुख, विवाह, राजयोग आदि अनेकों योगों का निर्माण होता है.

कुंडली में लग्न भाव में स्थित बृहस्पति दिग्बली ग्रहों की श्रेणी में आता है और शुभ फल देने के योग्य माना जाता है.

ज्योतिष में बृहस्पति को शिक्षा, धार्मिक एवं भक्ति के कार्य, धन, समृद्धि, सम्मान के कारक के रूप में माना जाता है लेकिन संतान, विवाह, विवाहित जीवन, धार्मिक कार्यों में इसका विशेष महत्त्व माना एवं जाना जाता है.

पुरुष और स्त्री दोनों के लिए और सभी उम्र में इसका शुभ होना बहुत जरूरी है अन्यथा जीवन में स्वास्थ के साथ साथ और बहुत सारी समस्याएं हो सकती हैं.

महिलाओं के लिए बृहस्पति विशेष होता है क्योंकि स्वास्थ, शिक्षा, विवाह, पति, विवाहित जीवन, संतान के सुखों पर बृहस्पति का प्रभाव होता है अर्थात महिलाओं के लिए सौभाग्य का प्रतीक है बृहस्पति.

ऐसी मान्यता है की यदि लग्न में बृहस्पति हो या लग्न या लग्नेश पर बृहस्पति का प्रत्यक्ष प्रभाव हो तो कुंडली की बहुत सारी कमियां दूर हो जाती हैं अर्थात ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बृहस्पति व्यक्ति को बहुत कुछ दे सकता है लेकिन दे नहीं पाता है क्योंकि कुंडली में या गोचर में क्रूर एवं पापी ग्रहों के प्रभाव में यह अपने आपको असमर्थ पाता है या हो जाता है.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए   पं, वेदप्रकाश पटैरिया शास्त्री जी (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें - 9131735636

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्या आपके साथ ऐसा हो रहा तो ज्योतिषीय उपाय कारगर नहीं होते

नाड़ी ज्योतिष से कैसे खुलता, आपकी जिंदगी से जुडे़ कई राज!

राहु के वैदिक ज्योतिष मे प्रभाव

Leave a Reply