शुक्रवार 21 मार्च , 2025

जबलपुर के जीआरसी में वीरता-पराक्रम के लिए 20 जवानों को किया गया सम्मानित, दो को मरणोपरांत सम्मान

जबलपुर के जीआरसी में वीरता-पराक्रम के लिए 20 जवानों को किया गया सम्मानित, दो को मरणोपरांत सम्मान

प्रेषित समय :16:09:43 PM / Sat, Feb 27th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटर सेंटर (जीआरसी) के परेड ग्राउंड में आज वीरता व पराक्रम के लिए आज 20 जवानों को सम्मानित किया गया. वहीं दो जवानों को मरणोपरांत ये सम्मान दिया गया. ये सम्मान मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन के हाथों दिया गया. इस दौरान उनकी बहादुरी व विपरीत परिस्थितियों में दिखाए गए शौर्य के बारे में भी बताया गया है.

मुख्य अतिथि श्री घुमन ने कार्यक्रम को संबोधित  करते हुए कहा जिन्होने देश के लिए शौर्य साहस व वीरता दिखाई है उनके सम्मान का अवसर है, आप में जो जज्बा है उसको सलाम करता हूं, सरकार व सेना अपने साथियों के लिए बहुत से कार्यक्रम चला रही है, शहीदों के परिजनों को आश्वासन देता हू कि हम सब अपने साथ है, हमेशा मदद को तत्पर रहेगें. इस भव्य और गरिमामय आयोजन में मातृभूमि के लिए जी जान से अपना कर्तव्य निभाने वाले शहीदों को मरणोपरान्त व जांबाज सेना अधिकारियों व जवानों को परम विशिष्ठ सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल वीरता चक्र शौर्य चक्र व अन्य सम्मान से नवाजा गया.  इस दौरान अनेक अवसर आए जब सम्मान प्राप्त करने वाले शहीदों के परिवार के सदस्यों की आंखे नम हो गई, वहीं सम्मान पाने वाले सेना के जवानों के चेहरे पर गर्व दिखा. कार्यक्रम की शुरुआत सेना की टुकडिय़ों ने मैदान में प्रवेश किया, 9 बजे मुख्यअतिथि के आगमन के बाद उन्होने परेड का निरीक्षण किया, सेना के मार्च पास्ट के बाद सेना का अलंकरण समारोह शुरु हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सफाई कर्मी बनकर आए बदमाशों ने महिला पर हमला कर लूटा मंगलसूत्र

जबलपुर में भारतीय सेना के लिए बनाए गए बमों से बारुद निकालकर खोखे ले गए चोर..!

जबलपुर में पति, सौतन की प्रताडऩा से गर्भवती नाबालिगा ने की आत्महत्या..!

जबलपुर: साउथ की मूवी में नजर आयेंगे सिहोरा के कलाकार प्रमोद चतुर्वेदी, शहर में होगी शूटिंग

जबलपुर में ग्राहकों को बेचा जा रहा था कीड़े लगा नमकीन, क्राइम ब्रांच की टीम के छापे से खुलासा, देखें वीडियो

जबलपुर में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, फिर दो घरों के ताले टूटे

Leave a Reply