पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित राजीव नगर चेरीताल में क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की टीम ने एक नमकीन की फैक्टरी पर छापा मारकर बड़ा खुलासा किया है, फैक्टरी से गुणवत्ताहीन तेल से नमकीन तैयार कर बाजार में सप्लाई किया जाता रहा है, यहां पर जांच के दौरान यह देखा कि फलाहारी नमकीन के लिए रखे गए सामान में कीड़े बिलबिला रहे थे.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चेरीताल के राजीव नगर में लम्बे समय से गुणवत्ताहीन तेल से जितेन्द्र कुमार जैन नमकीन तैयार कर शहर की बड़ी-बड़ी दुकानों में सप्लाई किया जा रहा था, जो लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकता था, गुणवत्ताहीन तेल व गंदगी के बीच नमकीन बनाए जाने की खबर मिलते ही आज शाम 6.30 बजे के लगभग क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की टीम ने नमकीन की फैक्टरी पर छापा मारा. अधिकारियों की टीम को देखते ही फैक्टरी संचालक व नमकीन बनाने में लगे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई, पुलिस को जांच के दौरान यहां पर रखे नमकीन में कीड़े बिलबिलाते भी देखे गए, वहीं बहुत सा नमकीन पुराना हो चुका था जिसे फे कने के बजाय सम्हाल कर रखा गया था, जिसे बाद में ग्राहकों को सप्लाई किया जाता. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यहां पर कार्यवाही के दौरान घटिया क्वालिटी का बेसन, घटिया तेल, पोहा, मूंगफली सहित अन्य सामान मिला है.
फलाहारी नमकीन में भी मिलावट-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यहां पर फलाहारी नमकीन भी बनाया जाता रहा, जिसमें सिंघाड़े के आटा सहित अन्य सामान भी घटिया क्वालिटी का मिला है, यहां तक कि सिंघाड़े का आटा तैयार करने के लिए रखी गई गोटियों में कीड़े बिलबिलाते मिले है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर की एक और मिलावट की गोदाम कृष्णा गृह उद्योग पर पुलिस का छापा
पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के करीब कांग्रेस विधायक की आईल फैक्टरी, स्कूल, वेयर हाउस सहित 15 ठिकानों पर आईटी का छापा
सीबीआई की पंजाब-हरियाणा में बड़ी कार्रवाई, एक साथ 50 गोदामों पर छापामारी
जबलपुर में बड़ा फुहारा में नायक परिवार खिला रहा था क्रिकेट का सट्टा, पुलिस ने मारा छापा, करोड़ों रुपए का हिसाब मिला
जबलपुर में माढ़ोताल थानाप्रभारी के खास पुलिस कर्मी लाइन अटैच, जमकर कर रहे थे वसूली
जबलपुर में नकाबपोश बदमाशों ने महिलाओं को बनाया निशाना, सोने का मंगलसूत्र, चैन लूटकर भागे
जबलपुर पुलिस ने पकड़े शातिर नकबजन, इस क्षेत्र के लोग सो पाएगे चैन की नींद
Leave a Reply