नई दिल्ली. तीन दिन की शांति के बाद आज शनिवार को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल की कीमत में 15 से 16 पैसे और पेट्रोल की कीमत 24 से 25 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की है.
इसके बाद दिल्ली और मुंबई सहित देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपये पहुंच गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये व डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
लगातार बढ़ोत्तरी के बाद देश के लगभग सभी शहर में ईंधन के दाम अब तक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. इन 55 दिनों के अंदर दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 7.22 रुपये और डीजल 7.45 रुपये महंगा हुआ है. अगर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें देखी जाए तो 90 रुपये के ऊपर पहुंच गई. वहीं कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के करीब हो गया है.
अभिमनोजः रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की बेशर्म बढ़ोतरी कहां जा कर रूकेगी?
पेट्रोल शतक के लिए याद रखा जाएगा सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम!
महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल तो बढ़ी महंगाई, फल और सब्जियों की कीमत पर दिख रहा असर
20 रुपए तक बढ़ जाएंगे पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमत भी पहुंचेगी 100 रुपए के पार, विशेषज्ञों का अनुमान
ग्राहकों को लगा झटका, पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर हुई बढ़ोत्तरी
अभिमनोजः चुनावी मौके पर पेट्रोल का कीमत कनेक्शन? जनता के अच्छे दिन आए तो....
Leave a Reply