देश में लगातार चौथे दिन सामने आये कोरोना संक्रमण के 16 हजार से ज्यादा नये मामले

देश में लगातार चौथे दिन सामने आये कोरोना संक्रमण के 16 हजार से ज्यादा नये मामले

प्रेषित समय :09:47:17 AM / Sun, Feb 28th, 2021

नई दिल्ली. देश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के 16 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 16,752 हजार नए कोरोना केस आए और 113 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 11,718 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शनिवार को 16,488 नए कोरोना केस दर्ज किए थे

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 हो गए हैं. कुल एक लाख 57 हजार 51 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ सात लाख 75 हजार 169 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 64 हजार 511 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.

महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोविड-19 के 8,000 से अधिक नए मामले आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,46,777 हो गए. राज्य में संक्रमण के 8,623 नए मामले आए और 51 मौतें हुईं. महामारी के कारण राज्य में मौत का आंकड़ा 52,092 तक पहुंच गया. पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया. नागपुर, बुलढाणा और यवतमाल में भी सप्ताहांत लॉकडाउन लगा दिया गया है.

26 फरवरी तक देशभर में 1 करोड़ 43 लाख 1 हजार 266 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. बीते दिन 58 हजार 791 लोगों को टीका लगा. इससे पहले 26 फरवरी को सर्वाधिक 8 लाख 1 हजार 480 लोगों को एक दिन में टीका लगा था. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था.

सरकार ने फैसला किया है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 1 मार्च से कोरोना वायरस रोधी टीका सरकारी केंद्रों पर निशुल्क लगाया जाएगा.

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार 27 फरवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 62 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से आठ लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश के अनेक हिस्सों में हो सकती है बारिश, दिल्ली में छायेगा कोहरा

दिल्ली में 15 साल में सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, कई राज्यों में बारिश के आसार

केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन के दाम किये तय, अब 250 रुपए में निजी हास्पिटल में लगवाया जा सकेगा

महाराष्ट्र के 28 जिलों में कोरोना से बिगड़े हालात, अमरावती जिले में 8 मार्च तक बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों सेे भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज पर खतरा मंडराया

31 मार्च तक बढ़ी कोरोना गाइडलाइंस की समयसीमा, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जारी रहेगी रोक

Leave a Reply