अभिमनोजः क्या वाकई प्रशांत किशोर के दावे में दम है?

अभिमनोजः क्या वाकई प्रशांत किशोर के दावे में दम है?

प्रेषित समय :07:54:39 AM / Sun, Feb 28th, 2021

नज़रिया. पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों का ऐलान होने के साथ ही ममता बनर्जी के लिए काम कर रहे प्रशांत किशोर एक बार फिर सियासी चर्चा में हैं, उन्होंने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2 मई 2021 के नतीजों के बाद आप मेरे पिछले ट्वीट पर बात कर सकते हैं.

याद रहे, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल के चुनावों में बीजेपी दहाई के आंकड़े से आगे नहीं बढ़ पाएगी.

प्रशांत किशोर का कहना है कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए पश्चिम बंगाल का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है.

प्रशांत किशोर ने टीएमसी का स्लोगन, सीएम ममता बनर्जी का फोटो दिया है और नारा भी लिखा है कि- बंगाल को केवल उसकी बेटी पर भरोसा है.

ग़ौरतलब है कि चुनाव आयोग ने जो ऐलान किया है उसके अनुसार पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल 2021 के बीच आठ चरणों में मतदान संपन्न होगा. पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च 2021 को, दूसरे चरण के तहत 30 विधानसभा सीटों पर 1 अप्रैल 2021 को, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल 2021 को, चौथे चरण के तहत 44 सीटों पर 10 अप्रैल 2021 को, पांचवें चरण के तहत 45 सीटों पर 17 अप्रैल 2021 को, छठे चरण के तहत 43 सीटों पर 22 अप्रैल 2021 को, सातवें चरण के तहत 36 सीटों पर 26 अप्रैल 2021 को और आठवें चरण के तहत 35 सीटों पर 29 अप्रैल 2021 को मतदान होगा, तो 2 मई 2021 को नतीजा निकलेगा.

इधर, सर्वे भी बता रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सत्ता में वापसी हो सकती है, तो क्या प्रशांत किशोर का दावा सच साबित होगा?

असंतुष्ट नेता खबरों में तो छा जाएंगे, असल में क्या मिलेगा?

https://palpalindia.com/2021/02/27/delhi-Dissatisfied-leader-Emergency-Congress-Indira-Gandhi-BJP-Rahul-Gandhi-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ओपीनियन पोल: बंगाल में दीदी का डंका, सीएम पद के लिए ममता बैनर्जी पहली पसंद, फिर सत्ता में आ सकती हैं

बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बीजेपी और टीएमसी के बीच शुरू हुआ पोस्टर वॉर

बंगाल में चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही की गई बीजेपी के परिवर्तन रथों में तोडफ़ोड़

चुनाव आयोग से हमने लगायी थी गुहार, इसलिये लिया बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराने का निर्णय: अधीर रंजन चौधरी

बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराये जाने पर ममता बनर्जी ने उठाये सवाल, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग, पहले फेज 27 मार्च को, सभी राज्यों में काउंटिंग 2 मई को होगी

Leave a Reply