एमपी के इस शहर में आटो में जरा सम्हल कर बैठे, पलक झपकते ही होती है चोरी

एमपी के इस शहर में आटो में जरा सम्हल कर बैठे, पलक झपकते ही होती है चोरी

प्रेषित समय :17:56:02 PM / Mon, Mar 1st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में यदि आप आटो में बैठकर यात्रा कर रहे तो जरा अपने बैग, पर्स व लगेज का ध्यान रखे, यहां पर पलक झपकते ही आटो चालक के साथी ही यात्रियों का सामान चोरी कर लेते है, आटो चालकों के गिरोह में नकाबपोश महिलाएं भी शामिल है जो महिलाओं को ही निशाना बनाती है, ऐसा ही एक मामला फिर प्रकाश में आया है, जिसमें सरिता साहू नामक महिला का पर्स चोरी कर लिया गया, जिसमें सोने के जेवर सहित पांच हजार रुपए नगद रखे थे.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर माढ़ोताल निवासी सरिता साहू अपनी बहू के साथ सराफा बाजार आने के लिए  केसरवानी कालेज से आटो में बैठी, आटो में दो नकाबपोश महिलाएं पहले से ही बैठी रही, आटो से सरिता व उनकी बहू बड़ा फु हारा बाजार में ही उतर गई.  जब वे दुकान पर सामान खरीदने के लिए पहुंची और रुपए देने के लिए बैग खोला तो देखा कि पर्स गायब है, जिसमें दो सोने की अंगूठी, दो कान के रिंग, चांदी की मोटी पायलें, मंगलसूत्र व पांच हजार रुपए रखे थे. जेवर व रुपया चोरी होने से सरिता व उनकी बहू घबरा गई, जिन्होने कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि पीले रंग का आटो था, जिसमें सेंट नार्बट टू घाना लिखा था, इसके अलावा आटो में दो महिलाएं भी बैठी रही, जो चेहरे पर नकाब डाले हुए थी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उक्त आटो की तलाश शुरु कर दी है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में आटो में बैठी सवारियों के पर्स, बैग चोरी होने की वारदातें तेजी से बढ़ी है, जिसके चलते कई ऐसे मामले सामने आए है, जिसमें आटो चालक ही स्वयं अपने साथियों को बिठाते है और  उन्ही के माध्यम से आटो में बैठी सवारियों के पर्स, बैग चोरी करवाते है. जबलपुर में लम्बे समय से चल रहा चोरी का यह खेल रुकने का नाम तक नहीं ले रहा है.

किसान के घर में चोरी-

बेलखेड़ा के ग्राम सुनाचर में किसान हक्कू लोधी के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने डिब्बे में रखी सोने की दो जोड़ी झुमकी, सोने का छूटा, दो अंगूठी, चांदी का कड्डोरा, दो जोड़ी पायलें चोरी कर ली. चोरी की वारदात उस वक्त हुई है जब हक्कू लोधी राशन का सामान खेत के मकान में रखने के लिए गए थे. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कफ्र्यू की तैयारी.!

मध्यप्रदेश में यात्रियों लगने वाला है झटका, एक मार्च से बढ़ जाएगा बसों का किराया

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जल्द कराए नगरीय निकाय चुनाव, सरकार ने कहा हम तैयार है, 3 मार्च को जारी कर दी जाएगी वोटर लिस्ट

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जल्द कराए नगरीय निकाय चुनाव, सरकार ने कहा हम तैयार है, 3 मार्च को जारी कर दी जाएगी वोटर लिस्ट

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जल्द कराए नगरीय निकाय चुनाव, सरकार ने कहा हम तैयार है, 3 मार्च को जारी कर दी जाएगी वोटर लिस्ट

मध्यप्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा जिलों में लगा रात्रि कर्फ्यू, महाराष्ट्र से लगती है सीमा, कोरोना है कारण

मध्यप्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा जिलों में लगा रात्रि कर्फ्यू, महाराष्ट्र से लगती है सीमा, कोरोना है कारण

Leave a Reply