सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी के बंडोल थानांतर्गत पौड़ी गांव में 26-27 फरवरी की दरम्यानी रात स्कार्पियो से लौट रहे छपारा पुलिस थाना प्रभारी नीलेश परतेती का स्कार्पियो वाहन एक आरक्षक सहित सड़क से कुछ दूरी पर स्थित खेत के कुएं में जा गिरा. हादसे में छपारा थाने में पदस्थ पुलिस निरीक्षक नीलेश परतेती उम्र 40 वर्ष व वाहन चला रहे आरक्षक चंदकुमार चौधरी उम्र 38 वर्ष की मौके पर मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पियो वाहन में सवार थाना प्रभारी व एक आरक्षक बीती रात कन्हीवाडा क्षेत्र से कलारबांकी-बंडोल होते हुए पुलिस थाना छपारा लौट रहे थे. कलारबांकी-बंडोल के बीच पौड़ी गांव के नजदीकी सड़क किनारे खेत में लगे ट्रांसफार्मर से टकरा कर कार अनियंत्रित होकर पास ही कुएं में जा गिरी.
पानी से भरे कुएं में स्कार्पियो सहित गिरे छपारा थाना प्रभारी नीलेश परतेती व आरक्षक चंदकुमार चौधरी की मौके पर मौत हो गई. 27 फरवरी शनिवार सुबह 6-7 बजे के बीच खेत पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे के निशान व कुएं में स्कार्पियो वाहन गिरा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही बंडोल थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. शव व दुघर्टनाग्रस्त स्कार्पियो वाहनों को कुएं से निकाल लिया गया है. जिला अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस हादसे से पुलिस विभाग का महकमा हतप्रभ है.
टीआई नीलेश परतेती छिंदवाड़ा जिले के निवासी थे. बीते दो साल से परतेती छपारा थाना प्रभारी की रूप में पदस्थ थे. वहीं आरक्षक चंदकुमार चौधरी मूलत: जिले के बखारी गांव निवासी बताया गया है, जो बीते कई सालों से बालाघाट जिले में परिवार के साथ रह रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सफाई कर्मी बनकर आए बदमाशों ने महिला पर हमला कर लूटा मंगलसूत्र
जबलपुर में पति, सौतन की प्रताडऩा से गर्भवती नाबालिगा ने की आत्महत्या..!
जबलपुर में भारतीय सेना के लिए बनाए गए बमों से बारुद निकालकर खोखे ले गए चोर..!
जबलपुर: साउथ की मूवी में नजर आयेंगे सिहोरा के कलाकार प्रमोद चतुर्वेदी, शहर में होगी शूटिंग
जबलपुर में ग्राहकों को बेचा जा रहा था कीड़े लगा नमकीन, क्राइम ब्रांच की टीम के छापे से खुलासा, देखें वीडियो
एमपी कांग्रेस में एक नियुक्ति पर मचा बवाल, अरुण यादव ने कमलनाथ पर साधा निशाना
एमपी के इस जिले में मजदूर भाई-बहन पर भरभराकर गिरा मकान का छज्जा, दोनों की मौत, बच्चे घायल, देखें वीडियो
एमपी: विद्युत उपभोक्ता के बैंक खाते सीज करने का बयान नादिरशाही, कांग्रेस की मांग एमडी को हटाये सरकार
जबलपुर में सड़क हादसा: फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर 35 फीट नीचे गिरी स्कार्पियो, तीन युवकों की मौत
जबलपुर में फ्लाई ओव्हर की रेलिंग तोड़ते हुए 35 फीट नीचे सड़क पर गिरी स्कार्पियो के परखच्चे उड़े, 3 की मौत, दो गंभीर
Leave a Reply