पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में गोरखपुर पुलिस ने महर्षि स्कूल के पास नशे के बड़े कारोबारी ऋषि उर्फ सोनू जार्ज को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए है. पुलिस अब कारोबारी से पूछताछ कर रही है कि उक्त नशीले इंजेक्शन कहां से लाता है कौन देता है.
पुलिस के अनुसार बड़ी अम्मा की कलारी गोरखपुर के समीप रहने वाला ऋषि उर्फ सोनू जार्ज उम्र 26 वर्ष लम्बे समय से स्कूल व कालेज के आसपास खड़े होकर युवाओं को जबरन नशे के इंजेक्शन बेचता रहा, इसके अलावा भी अपराधिक प्रवृति के लोगों को भी नशा सप्लाई करता रहा, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस द्वारा सोनू पर नजर रखना शुरु कर दिया गया, आज वह महर्षि स्कूल के पास नशीले इंजेक्शन लेकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा था, तभी पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए ऋषि उर्फ सोनू को हिरासत में ले लिया, जिसके पास रखे बैग की तलाशी ली तो 195 फेैनेरामाईन मैलेट इंजेक्शन, आई एविल 10 एमएल वाली शीशियां तथा दूसरे थैले में 195 नग ब्रूपे्रनोरनफिन इंजेक्शन, आई लीजेसिक 2 एमएल इंजेक्शन मिले. पुलिस ने सोनू जार्ज को गिरफ्तार कर नशे के इंजेक्शन बरामद कर धारा 328 भादवि एवं 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. नशे के कारोबारी को पकडऩे में एसआई राहुल परमार, संतोष जाट, रत्नेश राय, संदीप पाल की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में मेडिकल स्टोर्स संचालक पिता-पुत्र घर से बेचते रहे नशे की दवाईयां, लाखों रुपए की प्रतिबंधित गोलियां, कफ सिरप बरामद
जबलपुर में नशे के सौदागर का अवैध मकान जमींदोज..!
एमपी का बजट: जबलपुर में कैंसर यूनिट, विज्ञान केन्द्र, ओवर ब्रिज बनाया जाएगा, देखें वीडियो
एमपी: जबलपुर के मझौली में पड़ोसी ने किया मासूम के साथ रेप का प्रयास, पुलिस ने भेजा जेल
जबलपुर से बिलासपुर-प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरु
जबलपुर में विधायक अशोक रोहाणी के चुनाव प्रभारी बनते ही बदले राजनैतिक समीकरण, दावेदारों ने रुख बदला..!
जबलपुर में सदर सब्जी मंडी की 37 दुकानें सील, जमा नहीं किया किराया..!
Leave a Reply