पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रांझी थाना की पुलिस ने एक ऐसे सूदखोर विकास सोनकर को गिरफ्तार किया है, जो ब्याज की रकम वसूलने के लिए हर माह बैंक पहुंच जाता था, जहां पर लोगों को दिए गए रुपयों के बदले ब्याज के नाम पर पूरा रुपया छीन लेता था.
पुलिस के अनुसार मनमोहन नगर रांझी निवासी शकुनबाई कोल नामक वृद्ध ने करीब चार माह पहले सूदखोर विकास सोनकर निवासी नई बस्ती रांझी से 15 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसका वह दो हजार रुपए हर माह ब्याज देती रही, वह शकुनबाई के बैंक पहुंचने से पहले ही आ जाता था और बैंक में ही रुपया छीन लेता था, इसके अलावा शकुनबाई ब्याज के साथ साथ मूलधन की राशि भी देती रही.
पिछले दिन शकुनबाई बैंक से पेंशन लेकर जैसे ही बाहर आई तो विकास सोनकर पहुंच गया और 30 हजार रुपए की मांग की, शकुनबाई ने कहा कि पूरा ब्याज व मूलधन दे चुके है अब किस बात का रुपया, जिसपर विकास ने शकुनबाई के साथ गाली गलौज करते हुए धमकी देना शुरु कर दिया, यहां तक कहा कि रुपया नहीं दिया तो जबरन अंगूठा लगवाकर रुपया वसूल लिया जाएगा. सूदखोर विकास पिता शंकरलाल सोनकर की धमकी से घबराई वृद्धा शकुनतला ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने सूदखोर विकास सोनकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर आ रही सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, बोगी छोड़कर दो किलोमीटर आगे निकला इंजन
जबलपुर में नशे का बड़ा कारोबारी गिरफ्तार, स्कूल-कालेज के पास खड़े होकर बेचता रहा नशीले इंजेक्शन
ट्रेन चलाने पर पमरे-दपूमरे के रनिंग स्टाफ में टकराव, जबलपुर के रनिंग स्टाफ की शहडोल में पिटाई, आक्रोश
एमपी का बजट: जबलपुर में कैंसर यूनिट, विज्ञान केन्द्र, ओवर ब्रिज बनाया जाएगा, देखें वीडियो
एमपी का बजट: जबलपुर में कैंसर यूनिट, विज्ञान केन्द्र, ओवर ब्रिज बनाया जाएगा
एमपी: जबलपुर के मझौली में पड़ोसी ने किया मासूम के साथ रेप का प्रयास, पुलिस ने भेजा जेल
Leave a Reply