लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा गेट नम्बर 7 के सामने बनी पार्किंग में गुरुवार को गोली चलने के बाद हड़कंप मच गया. जहां एक दरोगा निर्मल कुमार चौबे ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि गोली लगने से घायल दरोगा निर्मल कुमार चौबे को सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई.
निर्मल कुमार चौबे की आज विधानसभा सत्र के दौरान गेट नंबर 7 पर ड्यूटी लगाई गई थी और चिनहट में उनका घर बताया जा रहा है और लखनऊ के बंथरा थाने में तैनात थे. मौके पर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर समेत कई आलाधिकारी पहुंच चुके हैं और जांच की जा रही है.
गोली चलने के बाद आनन-फानन में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. पुलिस की कई टीमें विधानसभा के पास जांच में जुटी हुई हैं. फिलहाल दरोगा निर्मल कुमार चौबे ने किन हालातों में किन कारणों से खुद को गोली मारी है, इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार दरोगा ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी है. मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में बीमारी से पीडि़त होने की बात लिखी है इसलिए सुसाइड किया है. मुख्यमंत्री से सुसाइड नोट में माफी भी मांगी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात के वडोदरा में एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने की आत्महत्या की कोशिश, तीन की मौत
एमपी के इस जिले में अनियंत्रित होकर डम्पर घर में घुसा, 3 की मौत
कानपुर में पलटा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्राला, दबने से 6 लोगों की मौत, अनेक घायल
यूपी के महोबा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की गिरी दीवार, मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत
यूपी के मीरजापुर में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत
म्यांमार : तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सेना की कार्रवाई में 18 की मौत, बिगड़े हालात
महाराष्ट्र : शिवसेना मंत्री संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा, टिकटॉक स्टार की मौत से जुड़े हैं तार
Leave a Reply