गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री की टिप्पणी- गौमांस व्यापार में बीजेेपी की भागीदारी है!

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री की टिप्पणी- गौमांस व्यापार में बीजेेपी की भागीदारी है!

प्रेषित समय :18:00:58 PM / Thu, Mar 4th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने गुजराती अखबार की कतरन शेयर करते हुए टिप्पणी की है कि- गौमांस व्यापार में बीजेपी भागीदार है, अंध भक्ति करने वालों को यह हकीकत पता नहीं है.

खबर में गुजरात विधानसभा में दी गई जानकारी के आधार पर बताया गया है कि गुजरात में गौवंश बचाने के कड़क कानून के बीच बीजेपी राज में कसाई अनियंत्रित हैं औैर इन दो वर्षों में गुजरात में 64 हजार किलो से ज्यादा गौमांस पकड़ा गया है. सबसे ज्यादा जहां से गौमांस पकड़ा गया है, वे जिले हैं- सूरत, अहमदाबाद, दाहोद, राजकोट, गीर सोमनाथ और वडोदरा.

शंकर सिंह वाघेला कि टिप्पणी पर अनेक लोगों ने प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है, नीलेश जादव नामक व्यक्ति लिखते हैं- साहेब, जनता ये सब नहीं समझेगी... अब छोड़ो समय बदल गया है. इसी तरह शिव कुमार नामक व्यक्ति ने लिखा है कि- 2014 से मांस निर्यात दोगुना हो गया है!

https://twitter.com/ShankersinhBapu/status/1367325506375327747

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जनता परेशान, लेकिन बीजेपी गुजरात, कांग्रेस पंजाब और आप दिल्ली के प्रमाण-पत्र लेकर खुश हैं!

गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, कांग्रेस की किरकिरी के बाद राज्य के ये बड़े नेता देंगे इस्तीफा

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव: शुरूआती रुझानों में बीजेपी ने बनायी बढ़त

प्रदीप द्विवेदी: गुजरात में सियासी सूरत बदलने का राजनीतिक राज!

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव: शुरूआती रुझानों में कांग्रेस से आगे निकली भाजपा

गुजरात के भरुच में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 24 लोग घायल

गुजरात मेंं चिडिय़ाघर बनाने जा रहे हैं मुकेश अंबानी, 2023 में आम लोगों के लिए खुलने की उम्मीद

Leave a Reply